Today History: आज ही के दिन स्याम का नाम बदलकर थाईलैंड किया गया था

इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं.

author-image
Aditi Sharma
New Update
history

8 जून का इतिहास( Photo Credit : फाइल फोटो)

इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 8 जून को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. 

Advertisment

8 जून की महत्वपूर्ण घटनाएं

1557: इंग्लैंड ने फ्रांस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
1655: यहूदियों ने रोम के खिलाफ बगावत की.
1658: औरंगजेब ने आगरे के क़िले पर क़ब्ज़ा किया.
1707: बादशाह मुअज्जम (शाह आलम) ने आगरा के समीप जजाउ क्षेत्र में उत्तराधिकार की लड़ाई में बादशाह आजम को हराया.
1786: आइसक्रीम के लिए व्यावसायिक तौर पर पहला विज्ञापन बनाया गया.

1824: नोह कुशिंग ने वाशिंग मशीन का पेंटेट कराया.
1940: 93वें तत्व नेपप्टुनियम की खोज की घोषणा की गई.
1948: भारत की पहली विमान सेवा एयर इंडिया ने भारत और ब्रिटेन के बिच हवाई सेवा शुरू की.
1949: स्याम का नाम बदलकर थाईलैंड किया गया.
1963: अमेरिकी हृदय संघ एजेंसी (AHA) सिगरेट के विरोध में अभियान चलाने वाली पहली एजेंसी बनी.
1968: बरमुडा में संविधान को अंगीकार किया गया.
1997: पेरिस में फ्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता में भारत के महेश भूपति ने म्रिश्रित युगल ख़िताब जीतकर इतिहास बनाया.

1998: 16 लाख कारों में प्रदूषणरहित उपकरण हटाने के बदले होंडा को 17.1 लाख डॉलर चुकाने पड़े.
2002: फिलीपींस के राष्ट्रपति ने आतंकवादी संगठन अबू सय्याफ़ के विरुद्ध अभियान शुरू करने का आदेश दिया.
2008: दक्षिणी सोमालिया में आतंकवादियों ने ब्रिटिश ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन के एक स्थानीय पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी.
2012: पाकिस्तान में एक बस में हुये बम धमाके में 18 लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गये.
2013: अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने मारिया शारापोवा को हराकर फ्रेंच ओपन खिताब जीता.
2014: रूस की टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने सिमाेना हालेप को हराकर फ्रेंच ओपन खिताब जीता.

Source : News Nation Bureau

8 june history aaj ka itihas today history 8 June History In Hindi
      
Advertisment