logo-image

Today History: आज ही के दिन स्वर्ण मंदिर में भारतीय सेना ने किया था प्रवेश

इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं

Updated on: 05 Jun 2020, 06:55 AM

नई दिल्ली:

इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 5 जून को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

5 जून की महत्वपूर्ण घटनाएं

मुस्तफा 1664 को द्वितीय तुर्की का सुल्तान बना.

- बेंजामिन फ्रेंकलिन ने यह दर्शाने के लिए 1752 में पहली बार पतंग उड़ाई कि बिजली विद्यत का एक स्त्रोत है.

- ग्रीक की स्वतंत्रता की लड़ाई के दौरान तुर्कों ने एक्रोपोलिस और एथेंस पर 1827 में कब्जा किया.

- अमेरिका में फिलाडेल्फिया और बाल्टीमोर के बीच 1846 में टेलीग्राफ लाइन की शुरुआत हुई.

- अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को में पैसिफिक स्टॉक एक्सचेंज की शुरुआत 1875 में हुई.

- बॉम्बे (अब मुंबई) में 1882 को तूफान और बाढ़ से करीब एक लाख लोगों की मौत.

- अमेरिकी नौसेना ने क्यूबा पर 1912 में तीसरी बार हमला किया.

- डेनमार्क ने 1915 को अपने संविधान में संशोधन कर महिलाओं को वोट का अधिकार दिया.

- अर्नेस्ट एलेक्जेंडरसन ने 1924 में अटलांटिक महासागर के पार पहला फैक्स भेजा.

- अमेरिका ने 1942 में बुल्गारिया, हंगरी तथा रोमानिया के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.

- डेनमार्क में 1953 को नया संविधान अंगीकार किया गया.

- इजरायल ने 1967 को मिस्र पर हमला कर उसके करीब चार सौ लड़ाकू विमान नष्ट कर दिए.

- अमरीका के शहर लॉस एंजेलस के एक होटल में मशहूर अमरीकी सांसद रॉबर्ट कैनडी के ऊपर 1968 में जानलेवा हमला हुआ था.

- विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत 1972 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन से हुई.

- ऐपल ने ऐपल II कम्प्यूटर 1977 को पेश किया.

- ऑपरेशन ब्लू स्टार के तहत सिखों के धर्म स्थल पंजाब के अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में भारतीय सेना ने 1984 प्रवेश किया.

- सोवियत संघ के अंतिम राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचोव को 1990 को नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

- शाही हत्याकांड जांच आयोग के एक सदस्य माधवन के इस्तीफे से नेपाल में शाही परिवार की जांच का कार्य 2001 में अवरुद्ध किया.

- भारत की सीमा पर साझा गश्त के प्रस्ताव को पाकिस्तान ने 2002 में खारिज किया.

- ताइवान ने अपनी पहली क्रूज मिसाइल का 2005 में सफल परीक्षण किया.

- अमेरिका ने भारत व चीन को 2008 को निगरानी सूची में डाला.

- नवाज शरीफ 2013 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने.

- सबसे भारी रॉकेट 'जीएसएलवी मार्क-3 डी-1' का 2017 में सफल प्रक्षेपण.