Today History:क्यों है आज का दिन खास, जानें 12 जुलाई का इतिहास

इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
history

क्यों है आज का दिन खास, जानें 12 जुलाई का इतिहास( Photo Credit : फाइल फोटो)

इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 12 जुलाई को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

Advertisment

12 जुलाई की महत्वपूर्ण घटनाएं-

1290- इंग्लैंड के सम्राट एडवर्ड प्रथम के आदेश पर यहूदियों को बाहर निकाला गया.

1346- लक्जमबर्ग के चार्ल्स चतुर्थ को रोमन साम्राज्य का शासक चुना गया.

1543- इंगलैंड के राजा हेनरी अष्टम ने छठी एवं अंतिम पत्नी कैथरीन पार के साथ विवाह किया.

1674- शिवाजी ने ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ मित्रता के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए.

1801- अल्जीसिरास की लड़ाई में ब्रिटेन ने फ्रांस और स्पेन को पराजित किया.

1812- जनरल हुल के नेतृत्व में अमेरिकी सेना ने कनाडा पर हमला किया.

1823- भारत में निर्मित पहला वाष्प जहाज 'डायना' का कलकत्ता (अब कोलकाता) में अनावरण किया गया.

1862- अमेरिकी कांग्रेस ने मेडल ऑफ ऑनर को प्राधिकृत किया.

1879- बुल्गारिया में नेशनल गार्ड्स यूनिट की स्थापना हुई थी.

1912- 'क्वीन एलिजाबेथ' अमेरिका में प्रदर्शित होने वाली पहली विदेशी फिल्म बनी.

1918- टोकायाम की खाड़ी में जापानी युद्धपोत में विस्फोट हुआ. जिसमें 500 लोगों की मौत हुई.

12 जुलाई को जन्मे व्यक्ति –( Born on 12 July)

रोमन सम्राट जूलियस सीजर का जन्म 100 ईसा पूर्व में हुआ.
हिन्दी के प्रसिद्ध उपन्यास लेखक दुर्गा प्रसाद खत्री का जन्म 1895 को हुआ था.
हिन्दी फ़िल्मों के निर्देशक बिमल राय का जन्म 1909 को हुआ था.
क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर का 1965 को जन्म हुआ.
भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल का जन्म 1982 को हुआ था.
नोबल पुरस्कार से सम्मानित मलाला युसुफजई का जन्म 1997 को पाकिस्तान में हुआ.

12 जुलाई को हुए निधन – (Died on 12 July)

लोदी वंश के संस्थापक बहलुल खान लोदी का दिल्ली में निधन 1489 में हुआ.
प्रख्यात साहित्यिक संस्था ‘प्रसाद परिषद’ के भूतपूर्व सभापति विश्वनाथ प्रसाद मिश्र का निधन 1982 को हुआ था.
हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध सदाबहार अभिनेता राजेंद्र कुमार का निधन 1999 को हुआ था.
विश्व प्रसिद्ध पहलवान और हिन्दी फ़िल्मों के अभिनेता दारा सिंह का निधन 2012 को हुआ था.
हिन्दी फ़िल्मों के जाने माने नायक, खलनायक और चरित्र अभिनेता प्राण का निधन 2013 को हुआ था.

Source : News Nation Bureau

12 july history today history Today History In Hind special events
      
Advertisment