/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/18/rani-99.jpg)
रानी लक्ष्मीबाई( Photo Credit : फाइल फोटो)
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी की पुण्य तिथि है. आज ही के दिन 18 जून को उन्होंने वीरगति को प्राप्त हुई थी. उनकी पुण्यतिथि पर योग गुरु बाबा रामदेव ने उनको याद किया है. उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि पर ट्वीट कर पतंजलि परिवार की ओर शत-शत नमन प्रगट किया है. उन्होंने लिखा कि
जाओ रानी याद रखेंगे ये कृतज्ञ भारतवासी,
तेरा स्मारक तू ही होगी, तू खुद अमिट निशानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुंह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी.
जाओ रानी याद रखेंगे ये कृतज्ञ भारतवासी,
तेरा स्मारक तू ही होगी, तू खुद अमिट निशानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
आज के दिन #रानी_लक्ष्मीबाई लक्ष्मीबाई वीरगति को प्राप्त हुई।
उनको नमन🙏 pic.twitter.com/imP2XCvwnd— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) June 18, 2020
Source : News Nation Bureau