logo-image

रेलवे ने ग्रुप डी के आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए सक्रिया किया मॉडिफिकेशन लिंक 

ये लिंक 26 दिसंबर 2021 तक सक्रिय रहेगा. गलत फोटो या गलत साइन के कारण अब तक 4,85,607 उम्मीदवारों के फॉर्म रिजेक्ट कर दिए गए थे.

Updated on: 15 Dec 2021, 04:14 PM

नई दिल्ली:

रेलने भर्ती बोर्ड ने आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 2021 के लिए रिजेक्ट हुए फॉर्म को  सुधार करने का मौका दिया है. इसके लिए एक मॉडिफिकेशन लिंक सभी आरआरबी  वेबसाइट्स (RRB Group D Application Modification Link Activated) पर सक्रिय कर दिया गया है. ये लिंक 26 दिसंबर 2021 तक सक्रिय रहेगा. गलत फोटो या गलत साइन के कारण अब तक 4,85,607 उम्मीदवारों के फॉर्म रिजेक्ट कर दिए गए थे. इस लिंक की मदद से दोबारा फोटो और साइन अपलोड कर एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार सकते हैं. 

एप्लीकेशन फॉर्म में ऐसे करें सुधार

स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए मॉडिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट कर लॉगइन कर सकते हैं. 
स्टेप 4: इसके बाद अपनी फोटो और साइन को अपलोड कर दें.
स्टेप 5: पूरी प्रक्रिया करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंटआउट ले लें.

कब से शुरू होगी परीक्षा

ग्रुप डी की परीक्षा संभावित रूप से 23 फरवरी हो आरंभ होगी. रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा की एग्जाम सिटी, डेट और SC/ST ट्रेवल अथॉरिटी को एग्जाम से 10 दिन  पहले चेक और डाउनलोड किया जा सकता है. इसके बाद रेलवे भर्ती बोर्ड की सभी रीजनल वेबसाइट्स पर परीक्षा से 4 दिन पहले प्रवेश पत्र जारी होगा. उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट से परीक्षा की डेट, सिटी और अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की सहायता से लॉग इन करना होगा.

गौरतलब है कि रेलवे ने वर्ष 2019 में ग्रुप डी भर्ती की अधिसूचना जारी की गई थी.  इस भर्ती (RRB Group D Recruitment) के जरिए विभिन्न इकाईयों में कुल 1,03,769 रिक्तियां भरी जाने वाली हैं. ऑनलाइन आवेदन 12 मार्च से 12 अप्रैल  2019 तक भरे गए थे.