राजेंद्र प्रसाद : महात्‍मा गांधी भी थे जिनकी योग्‍यता के कायल, सोमनाथ मंदिर पर नेहरू से हुई थी तकरार 

Rajendra Prasad bith anniversary: देश के प्रथम राष्‍ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद का आज जन्मदिन है. राजेंद्र प्रसाद ने देश की आजादी के आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई थी. इनकी सराहना महात्मा गांधी भी करते थे.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Rajendra Prasad

देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के बारे में सभी जानते हैं. वह किसी परिचय के मोहतात नहीं हैं. देश का हर बच्चा भारत के पहले राष्ट्रपति के तौर पर डॉ. राजेंद्र प्रसाद को जानता है. क्या आप भी उनके बारे में सिर्फ इतना ही जानते हैं. लेकिन उनका परिचय सिर्फ इतना नहीं है. डॉ. राजेंद्र प्रसाद वह शख्सियत थे जिनकी योग्‍यता के कायल महात्‍मा गांधी भी थे. ब्रिटिश भारत में स्‍वतंत्रता संग्राम लड़ने वाले डॉ. राजेंद्र प्रसाद संविधान सभा के अध्‍यक्ष भी रहे, जिसने देश को अपना अलग संविधान दिया.

Advertisment

जब परीक्षक ने लिखा 'परीक्षार्थी परीक्षक से बेहतर' 
डॉ. राजेंद्र प्रसाद का जन्‍म 3 दिसंबर, 1884 को बिहार के भोजपुर क्षेत्र में जीरादेई नाम के गांव में हुआ था. यह अब सीवान जिले में आता है. डॉ. राजेंद्र प्रसाद पढ़ाई-लिखाई में बचपन से ही अव्‍वल राजेंद्र प्रसाद की कॉपी देखकर कभी एक परीक्षक ने लिखा था, 'परीक्षार्थी परीक्षक से बेहतर है.' डॉ. प्रसाद वैचारिक रूप से जितने उच्‍च थे, जीवन उन्‍होंने उतनी ही सादगी के साथ जिया. जल्‍दी सोना और जल्‍दी जागना उनकी आदतों में शुमार रहा. 1915 में उन्होंने स्वर्णपदक के साथ लॉ में मास्टर्स की डिग्री हासिल की और बाद में फिर शोध भी किया. 

यह भी पढ़ेंः किसान आंदोलन को कनाडा के बाद ब्रिटिश सिख नेताओं का समर्थन

राजनीतिक गुरु थे गोपाल कृष्‍ण गोखले
डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जीवन पर महात्मा गांधी और उनके राजनीतिक गुरु गोपाल कृष्‍ण गोखले के विचारों का गहरा प्रभाव रहा. उन्‍होंने अपनी आत्‍मकथा में लिखा भी है कि गोपाल कृष्‍ण गोखले से मिलने के बाद ही उन्‍होंने आजादी के आंदोलन में शामिल होने का फैसला किया. हालांकि उन पर परिवार की जिम्‍मेदारी थी, इसके बावजूद उन्‍होंने घर वालों की अनुमति लेकर वह स्‍वतंत्रता संग्राम में कूद पड़े. वह महात्‍मा गांधी के विचारों से जितने प्रभावित थे, महात्‍मा गांधी भी डॉ. राजेंद्र प्रसाद की योग्यता और सौम्‍य व्यवहार के उतने ही कायल थे.

सोमनाथ मंदिर पर नेहरू से हुई तकरार
डॉ. राजेंद्र प्रसाद को उनकी सादगी और सौम्य व्यवहार के लिए जाना जाता है लेकिन आजादी के ठीक बाद सोमनाथ मंदिर के पुननिर्माण और उसके उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के मसले पर उनका नेहरू से वैचारिक मतभेद था. सोमनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार का फैसला 1947 में लिया गया था, जिसका पुनर्निर्माण कार्य 1951 में पूरा हुआ था. तब उद्घाटन समारोह के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद को भी आमंत्रित किया गया था. 

यह भी पढ़ेंः शहद नहीं महज चीनी शरबत खा रहे आप, CSE ने मिलावट की बात कही

ऐसा कहा जाता है कि नेहरू नहीं चाहते थे कि राष्‍ट्रपति इस कार्यक्रम में शामिल हों. पंडित नेहरू ने बंटवारे के बाद पैदा हुए हालात का हवाला देते हुए कहा था कि राष्‍ट्रपति को इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होना चाहिए, क्‍योंकि इसके कई गलत अर्थ निकाले जाएंगे. लेकिन राजेंद्र प्रसाद ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की सलाह नहीं मानी और वे सोमनाथ मंदिर के उदघाटन समारोह में श‍ामिल हुए. 

इसका जिक्र करते हुए प्रसिद्ध इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने अपनी किताब 'इंडिया आफ्टर गांधी' में लिखा है, राजेंद्र प्रसाद ने सोमनाथ में कहा था, 'मैं एक हिंदू हूं, लेकिन मैं सभी धर्मों का आदर करता हूं. कई मौकों पर चर्च, मस्जिद, दरगाह और गुरुद्वारे भी जाता रहता हूं.' उनकी इस बात में बहुत बड़ा संदेश छिपा था, जो देश में समरसता व भाईचारे के संदर्भ में बहुत बड़ा पैगाम थी और मौजूदा दौर में भी उतनी ही प्रासंगिक है.

Source : News Nation Bureau

Jawahar Lal Nehru जवाहरलाल नेहरू सोमनाथ मंदिर Somnath mandir राजेंद्र प्रसाद जन्मदिन dr rajendra prasad डॉ राजेंद्र प्रसाद rajendra prasad birthday
      
Advertisment