प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credit: न्यूज नेशन)
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 12 जनवरी को नेशनल यूथ पार्लियामेंट फेस्टिवल (National Youth Parliament Festival 2021) को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होगा. भारत के शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) ने शनिवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर पीएम मोदी के इस कार्यक्रम की जानकारी दी है. यह कार्यक्रम 12 जनवरी को सुबह 10 बजे से शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक (Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank) के ट्विटर और फेसबुक पेज पर लाइव देखा जा सकेगा.
Hon'ble Prime Minister of India Shri @narendramodi Ji will be addressing National Youth Parliament Festival -2021 on 12th January at 10 AM. pic.twitter.com/M0lTbn6xKc
— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) January 9, 2021