/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/09/mandaviya-19.jpg)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया( Photo Credit : twitter)
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर यानी नीट पीजी काउंसलिंग 2021 (NEET PG Counselling) 12 जनवरी, 2022 से शुरू हो जाएगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने रविवार, नौ जनवरी यानि आज नीट काउंसलिंग की तारीखों का ऐलान कर दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार नीट काउंसलिंग बुधवार, 12 जनवरी, 2022 से आरंभ होगी. दरअसल बीते शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने लंबी सुनवाई के बाद नीट पीजी काउंसलिंग की प्रक्रिया को आरंभ करने की सहमति दे दी थी. अदालत ने काउंसलिंग प्रक्रिया में ओबीसी वर्ग के लिए 27 फीसदी आरक्षण को मंजूरी दी है. वहीं, ईडब्ल्यूएस के लिए 10 फीसदी आरक्षण को इस साल से प्रभावी किया गया है. भविष्य में इस कोटे को जारी रखा जाएगा या नहीं, इस पर अदालत मार्च के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगी.
NEET PG Counselling to start from 12 Jan: Union Health Minister Mansukh Mandaviya
(File pic) pic.twitter.com/g0S8XXktd2
— ANI (@ANI) January 9, 2022
इन दस्तावेजों को रखें अपने पास
1. नीट प्रवेश पत्र, 2. नीट स्कोर रैंक के साथ नीट 2021 का स्कोर कार्ड, 3. आयु प्रमाण के लिए कक्षा 10वीं की मार्कशीट, 4. बारहवीं कक्षा की मार्कशीट
5. वैद्य पहचान पत्र - आधार,वोटर आइडी आदि, 6. एमसीसी का अलॉटमेंट सर्टिफिकेट, 7. एमबीबीएस की मार्कशीट, 8. एमबीबीएस की डिग्री सर्टिफिकेट
9. इंटर्नशिप सर्टिफिकेट, 10. जाति पहचान पत्र (अगर लागू हो तब), 11. दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
Source : News Nation Bureau