MP TET परीक्षा स्थगित, जानें कब होगा नई तारीखों का ऐलान

एमपी टीईटी-2020 पात्रता परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दो माध्यमों में आयोजित की जानी थी. MCQs आधारित हर शिफ्ट की परीक्षा के लिए अधिकतम 150 अंक निर्धारित किए गए थे. एमपी टीईटी 2020 के लिए माइनस मार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी.

एमपी टीईटी-2020 पात्रता परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दो माध्यमों में आयोजित की जानी थी. MCQs आधारित हर शिफ्ट की परीक्षा के लिए अधिकतम 150 अंक निर्धारित किए गए थे. एमपी टीईटी 2020 के लिए माइनस मार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
demo

परीक्षा( Photo Credit : फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानि एमपी टीईटी 2020 को स्थगित कर दिया गया है. पूर्व में जारी शेड्यूल के मुताबिक एमपी टीईटी 2020 की यह परीक्षा 26 सितंबर 2020 से लेकर 22 अक्टूबर 2020 के बीच आयोजित की जानी थी. मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय किया है. एमपीपीईबी जल्द ही MP TET 2020 के लिए नई परीक्षा तारीखों का ऐलान कर सकता है. इसलिए अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह नई परीक्षा तारीखों की जानकारी के लिए एमपीपीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट http://peb.mp.gov.in/ पर नजर बनाए रखें.

Advertisment

यह भी पढ़ें : जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन, पढ़िए 24 सितंबर का राशिफल 

बता दें कि एमपी टीईटी 2020 (MP TET) के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) की शुरुआत 06 जनवरी 2020 से हुई थी और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 20 जनवरी 2020 तय की गयी थी. बाद ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 04 फरवरी 2020 कर दिया गया था. वहीं अभ्यर्थियों (Candidates) को अपने आवेदन (Application) में सुधार करने के लिए 09 फरवरी तक का समय दिया गया था.

यह भी पढ़ें : आज के दिन देश के पहले चन्द्रयान-1 ने चांद की सतह पर खोज था पानी, जानें 24 सितंबर का इतिहास

शेड्यूल के अनुसार एमपी टीईटी-2020 (MP TET) की परीक्षा (Exam) दो शिफ्ट में आयोजित की जानी थी. जिसमें से फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा सुबह (Exam morning) 09:00 बजे से 11:30 बजे (ढाई घंटे) और सेकंड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर बाद 02:00 से शाम 04:30 बजे (ढाई घंटे) तक आयोजित की गयी थी. यह पात्रता परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दो माध्यमों में आयोजित की जानी थी. MCQs आधारित हर शिफ्ट की परीक्षा के लिए अधिकतम 150 अंक निर्धारित किए गए थे. एमपी टीईटी 2020 के लिए माइनस मार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी.

Source : News Nation Bureau

एमपी-उपचुनाव-2020 candidates MPPEB Online Application\ EXAM MP TET 2020 Exam Date Madhya Pradesh Teacher Eligibility
      
Advertisment