IIT में फुल हुई सारी सीटें, एचआरडी सचिव ने ट्वीट कर कही ये बात

पिछले साल, आईआईटी में 118 सीटों का कोई ग्राहक नहीं था. 2017 में 110 सीटें खाली थीं, 2016 में 96 सीटें, 2015 में 32 सीटें, 2014 में तीन और 2013 में 149 सीटें खाली रह गई थीं.

author-image
Vikas Kumar
New Update
IIT में फुल हुई सारी सीटें, एचआरडी सचिव ने ट्वीट कर कही ये बात

IIT में फुल हुई सारी सीटें

मानव संसाधन विकास (Ministry of Human Resource Development) मंत्रालय ने कहा है कि देश में मौजूद 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) की सभी सीटें पहली बार भर गई हैं. एचआरडी सचिव आर. सुब्रह्मण्यम ने कहा कि सभी आईआईटी में अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों की सभी 13,604 सीटें सभी आईआईटी के सक्रिय सहयोग और आईआईटी रुढ़की के समन्वयन से भर गई हैं.

Advertisment

एचआरडी सचिव ने ट्वीट किया कि इस वर्ष आईआईटी में 13,604 प्रवेश और कोई सीट खाली नहीं -एमएचआरडी में हमारे लिए एक महान कदम, जिसे सभी आईआईटी के सहयोग और आईआईटी रुढ़की के समन्वयन से हासिल किया गया.

यह भी पढ़ें: अब TET की परीक्षा दे पाएंगे ये छात्र, सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये बड़ा फैसला

अधिकारियों ने कहा है कि 23 आईआईटी में सीटों पर प्रेवश एचआरडी मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार अतिरिक्त हुआ है. इसका अर्थ यह है कि कमजोर वर्गो के लिए रखी गईं लगभग 620 सीटें भी भर गई हैं. यह पहला साल है जब आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो के लिए आरक्षण लागू किया गया है.

पिछले साल, आईआईटी में 118 सीटों का कोई ग्राहक नहीं था. 2017 में 110 सीटें खाली थीं, 2016 में 96 सीटें, 2015 में 32 सीटें, 2014 में तीन और 2013 में 149 सीटें खाली रह गई थीं.

यह भी पढ़ें: क्या दिल्ली यूनिवर्सिटी के कोर्स में अब गोधरा कांड भी होगा शामिल, syllabus में क्यों है इतना confusion

अधिकारी ने कहा कि मंत्रालय ने खाली सीटों को भरने के लिए उचित उपाय सुझाने के लिए एक समिति गठित की है.

HIGHLIGHTS

  • इस बार आईआईटी की सारी सीटें फुल हो चुकी है. 
  • इस बात की पुष्टि एचआरडी सचिव ने ट्वीट कर की है. 
  • पिछले साल आईआईटी में 118 सीटें खाली थीं.

Source : IANS

HRD Ministry HRD Secretary IIT Roorkee IIT
      
Advertisment