logo-image

पिता बेचते हैं सड़क किनारे जूते, बेटी ने किया 12वीं में टॉप

मध्य प्रदेश 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया. मधु आर्या ने 97 प्रतिशत मार्क्स लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है. मधु की इस सफलता से पूरे परिवार में खुशी है. तीसरा स्थान लाकर प्रदेश का नाम रोशन किया है.

Updated on: 28 Jul 2020, 10:26 AM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया. मधु आर्या ने 97 प्रतिशत मार्क्स लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है. मधु की इस सफलता से पूरे परिवार में खुशी है. तीसरा स्थान लाकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. मधु एमपी के शिवपुर की रहने वाली है. उसका पिता सड़क किनारे जूते बेचते हैं. उसकी मम्मी का कहना है कि बहुत ही मुश्किल से हम उसको पढ़ा पा रहे हैं. लेकिन उसने कठिन मेहनत कर ये सफलता प्राप्त की है. हमलोग बहुत खुश हैं. मधु न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हूए अपनी सफलता का राज बताया. वे बहुत ही कठिन मेहनत कर ये सफलता पाई है. वे डेली तड़के चार बजे उठकर पढ़ाई करती थी. हर रोज 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती थी. कड़ी मेहनत से उसने अव्वल नंबर को छुआ है. उन्होंने बताया कि वे डॉक्टर बनना चाहती हैं. वे नीट (NEET) के लिए तैयारी कर रही हैं. उन्होंने सरकार से अपील की है कि आगे की पढ़ाई के लिए मदद करें. उसके माता-पिता बहुत गरीब हैं. आगे की पढ़ाई में खर्च बहुत ज्यादा होंगे, मेरे माता-पिता इसको पूरा नहीं कर सकेंगे. सरकार मेरी पढ़ाई के लिए मदद करें.