icmai admit card (Photo Credit: (सांकेतिक चित्र))
नई दिल्ली:
ICMAI (The Institute of Cost Accountants of India) इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंट्स ऑफ इंडिया‘ दिसंबर में आयोजित होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया है. बता दें कि ऑनलाइन इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा 10 से 17 दिसंबर के बीच निर्धारित किया गया था. ICMAI ने बताया कि अब ये परीक्षाओं अगले साल यानि कि 3 से 10 जनवरी 2021 के बीच आयोजित की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट ( https://icmai.in/icmai/) पर देख सकते हैं.
बता दें कि Foundation, Intermediate और Final year के छात्रों के लिए संबंधित पाठ्यक्रमों के लिए द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा Admit Card जारी किया जाता है.