History Today 6 July: क्यों है आज का दिन खास, जानें आज का इतिहास

6 जुलाई की तारीख भारत की आजादी की लड़ाई के लिए एक अहम दिन था। भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास में आज के दिन तब बड़ा मोड़ आया जब ‘ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से प्रसिद्ध बुद्धिजीवी, शिक्षाविद्, समाजकर्मी कारोबारी और राजनीतिज्ञ दादा भाई नौरोजी ब्रिटे

6 जुलाई की तारीख भारत की आजादी की लड़ाई के लिए एक अहम दिन था। भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास में आज के दिन तब बड़ा मोड़ आया जब ‘ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से प्रसिद्ध बुद्धिजीवी, शिक्षाविद्, समाजकर्मी कारोबारी और राजनीतिज्ञ दादा भाई नौरोजी ब्रिटे

author-image
Aditi Sharma
New Update
history

आज का इतिहास( Photo Credit : फाइल फोटो)

6 जुलाई की तारीख भारत की आजादी की लड़ाई के लिए एक अहम दिन था। भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास में आज के दिन तब बड़ा मोड़ आया जब ‘ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से प्रसिद्ध बुद्धिजीवी, शिक्षाविद्, समाजकर्मी कारोबारी और राजनीतिज्ञ दादा भाई नौरोजी ब्रिटेन की संसद के लिए चुने गए। किसी भारतीय को ब्रिटिश संसद में अपनी आवाज उठाने का यह पहला मौका था. एक औपनिवेशिक राष्ट्र के लिए यह मौका बहुत दुर्लभ था जब उसे शासक वर्ग के सीधे बात करने का अवसर मिला.

Advertisment

व्यावहारिक नीतिशास्त्र के महान दार्शनिक पीटर सिंगर का जन्म आज के दिन 1945 में यानी छह जुलाई को हुआ था. व्यावहारिक नीतिशासत्र को नया आयाम देने वाले सिंगर को पशुओं के अधिकार और वैश्विक गरीबी के विश्लेषण के लिए खास तौर पर जाना जाता है. सिंगर को नारीवाद, पर्यावरणवाद और गर्भपात संबंधी अधिकारों की सूक्ष्म विवेचना के लिए भी जाना जाता है.
इसके अलावा 6 जुलाई की अहम घटनाएं इस प्रकार हैं:

1885: महान वैज्ञानिक लुई पाश्चर ने रेबीज रोधी टीके का पहली बार इस्तेमाल किया.

1892: दादा भाई नौरोजी को ब्रिटेन की संसद में चुने जाने वाले प्रथम अश्वेत एवं भारतीय बने.

1935: तिब्बत समुदाय के 14वें और वर्तमान गुरू दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो का जन्म.

1947: सोवियन संघ में एके-47 राइफलों का निर्माण होना शुरू हुआ.

1964: मलावी (पूर्व में न्यासालैंड) को ब्रिटेन से आजादी मिली.

2006: नाथूला पास को 44 साल बाद खोला गया.

1946: महान नैतिक दार्शनिक पीटर सिंगर का जन्म.

1986: भारतीय राजनीतिज्ञ बाबू जगजीवन राम का निधन.

2002: चर्चित भारतीय उद्योगपति धीरूभाई अंबानी का निधन.

Source :

today history aaj ka itihas history in hindi history today 6 july history
      
Advertisment