Advertisment

History Today: क्यों है आज का दिन खास, जानें आज का इतिहास

देश दुनिया के इतिहास में चार अगस्त की पतारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है

author-image
Aditi Sharma
New Update
12 January History

आज का इतिहास( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

निर्देशन, अभिनय और गायन में तरह तरह के प्रयोग करने वाले चुलबुले और हरदिल अजीज गायक किशोर कुमार का जन्म चार अगस्त को हुआ था। देश की पहली पूर्ण कॉमिडी फिल्म मानी जाने वाली 'चलती का नाम गाड़ी' में किशोर कुमार ने अपने दोनो भाइयों अशोक कुमार और अनूप कुमार के साथ हास्य अभिनय के ऐसे आयाम स्थापित किए, जो आज भी मील का पत्थर हैं. देश दुनिया के इतिहास में चार अगस्त की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है...

1666: नीदरलैंड और इंग्लैंड के बीच समुद्री लड़ाई हुई.

1886: कोलंबिया ने संविधान अंगीकार किया.

1870: ब्रिटिश रेड क्रॉस सोसाइटी की स्थापना.

1914: जर्मनी ने बेल्जियम के खिलाफ और ब्रिटेन ने जर्मनी के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.

1929: अभिनेता, गायक, निर्देशक किशोर कुमार का जन्म.

1935: गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ऐक्ट 1935 को ब्रिटिश राजशाही की मंजूरी मिली.

1954: पाकिस्तान सरकार ने हाफिज जलंधरी द्वारा लिखे गीत को राष्ट्रगान के रूप में अपनाने पर सहमति दी.

1956: देश का पहला परमाणु अनुसंधान रिएक्टर अप्सरा शुरू हुआ.

1964: गत् 21 जून से अमेरिका में लापता तीन नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं के शव फिलाडेल्फिया के एक निर्माणाधीन बांध के निकट ज़मीन में दफन मिले.

1967: विश्व के सबसे लंबे चिनाई बांध नागार्जुनसागर का निर्माण.

1997: मो. ख़ातमी ने ईरान के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.

2000: ब्रिटेन की महारानी राजमाता एलिजाबेथ ने अपना सौवां जन्मदिन मनाया। वह शाही घराने की पहली सदस्य हैं, जिन्होंने उम्र का सैकड़ा पार किया.

2004: नासा ने एल्टिक्स सुपर कम्प्यूटर केसी को कल्पना चावना नाम दिया.

2007: मंगल ग्रह की खोज के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण.

2008: सरकार ने भारतीय जहाजरानी निगम को नवरत्न का दर्जा दिया.

Source : News Nation Bureau

history today aaj ka itihas today history
Advertisment
Advertisment
Advertisment