धर्मेंद्र प्रधान और अर्जुन मुंडा ने स्कूल इनोवेशन एंबेसडर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने 50 हजार स्कूल शिक्षकों के लिए स्कूल इनोवेशन एंबेसडर प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुक्रवार को शुरुआत की.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Union Education Minister Dharmendra Pradhan and Tribal Affairs Minister Arjun Munda

प्रधान और मुंडा ने स्कूल इनोवेशन एंबेसडर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया( Photo Credit : @ANI)

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने 50 हजार स्कूल शिक्षकों के लिए स्कूल इनोवेशन एंबेसडर प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुक्रवार को शुरुआत की. स्कूली शिक्षकों के लिए नये एवं अपनी तरह के अनूठे प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य 50,000 स्कूल शिक्षकों को इनोवेशन, उद्यमिता, आईपीआर, डिजाइन विचार, उत्पाद विकास, विचार निर्माण आदि में प्रशिक्षण देना है. प्रधान ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा, शिक्षकों का हमारे जीवन में सबसे अधिक प्रभाव होता है. हमारा लक्ष्य अपने शिक्षकों को बदलाव का एजेंट और नवोन्मेष का दूत बनाना चाहते हैं ताकि हमारे विद्यार्थी भविष्य के लिए तैयार हों.

Advertisment

नये एवं जीवंत भारत की नींव रखेगा

शिक्षा मंत्री ने जोर दिया कि प्रौद्योगिकी दुनिया को नये रूप में ढाल रही है और विद्यार्थियों के पास सामर्थ्य होता है कि वह न सिर्फ घरेलु बल्कि वैश्विक चुनौतियों से भी निपट सकें. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम शिक्षा मंत्रालय के नवोन्मेष प्रकोष्ठ, जनजातीय कार्य मंत्रालय, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) का संयुक्त प्रायस है जो लाखों विद्यार्थियों में इनोवेशन की क्षमताएं बढ़ाएगा, नवोन्मेष की संस्कृति को विकसित करेगा और नये एवं जीवंत भारत की नींव रखेगा.

आदिवासी बहुल इलाकों में 740 ईएमआरएस स्थापित किए जाएंगे

अर्जुन मुंडा ने कहा, यह पहल देशभर में आदिवासी बच्चों की रचनात्मकता को पंख देकर उनके लिए बने कई स्कूलों को लाभ पहुंचाएगी और एक मंच उपलब्ध कराएगी जिससे कि वे अपने विचारों से दुनिया को कुछ नया दे सकें. उन्होंने कहा, आदिवासी बच्चों के लिए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) एक और महत्त्वकांक्षी कार्यक्रम है जिसके तहत अगले तीन सालों में आदिवासी बहुल इलाकों में 740 ईएमआरएस स्थापित किए जाएंगे.

HIGHLIGHTS

  • स्कूल नवाचार दूत प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की
  • शिक्षकों का हमारे जीवन में सबसे अधिक प्रभाव होता है
  • शिक्षा मंत्री ने कहा-प्रौद्योगिकी दुनिया को नये रूप में ढाल रही है

Source : News Nation Bureau

स्कूल इनोवेशन एंबेसडर प्रशिक्षण शिक्षा न्यूज arjun munda Dharmendra pradhan school innovation ambassador training Union Minister Dharmendra Pradhan Education News In HindiI education अर्जुन मुंडा Union Minister Arjun Munda धर्मेंद्र प्रधान
      
Advertisment