logo-image

CSIR UGC NET June 2020 Result: सीएसआईआर नेट परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे चेक करें अपना स्कोर

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने ज्वाईंट सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून 2020 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना परिणाम इसकी आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in. पर देख सकते हैं.

Updated on: 29 Dec 2020, 01:00 PM

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने ज्वाईंट सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून 2020 (CSIR UGC NET 2020) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना परिणाम इसकी आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in. पर देख सकते हैं.

एजेंसी द्वारा सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून 2020 रिजल्ट को लेकर सोमवार, 28 दिसंबर 2020 को नोटिस जारी किया था. एनटीए ने इसके साथ ही सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून 2020 परीक्षा के फाइनल ‘आंसर की’ भी जारी कर दिये हैं, जिसे उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल https://csirnet.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

ऐसे चेक करें अपना  परिणाम-

1. सबसे पहले NTA की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं.

2. इसके बाद  CSIR UGC NET June 2020 NTA Score लिंक पर क्लिक  पर क्लिक करें

3. अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर जन्मतिथि और सिक्यूरिटी पिन लिखें.

4. सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून 2020 स्कोर कोर्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

5. भविष्य के लिए स्कोर कार्ड का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें.

ये भी पढ़ें: 31 दिसंबर तक दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले का अंतिम अवसर

गौरतलब है कि इस साल 262692 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था.  इसमें नवंबर में आयोजित परीक्षा में कलु 171273 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे.  बता दें कि एनटीए ने 225 शहरों में 569 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा करवाई थी. ये परीक्षा पांच विषयों में आयोजित की गई थी.