Bihar Police Constable (Photo Credit: News Nation)
नई दिल्ली:
सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल परिणाम 2020 (Bihar Police Constable Result 2020) घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने बिहार होमगार्ड्स कॉन्स्टेबल (Bihar Police Home Guard Sepoy) के पद के लिए लिखित परीक्षा दी थी वे अब सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बोर्ड द्वारा 24 जनवरी 2021 को बिहार होमगार्ड में सिपाही या कॉन्स्टेबल भर्ती के पद के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. इस भर्ती में दो श्रेणियां हैं. इस परीक्षा में कुल 1 लाख 87 हजार 784 उम्मीदवार शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें- CBSE के बाद CISCE बोर्ड परीक्षाओं पर आ सकता है बड़ा फैसला, अहम बैठक आज
इस परीक्षा में कुल 1 लाख 87 हजार 784 उम्मीदवार शामिल हुए थे. इनमें से 1251 डायरेक्ट कैंडिडेट्स और 641 होमगार्ड कैंडिडेट्स फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) के लिए क्वालीफाई हुए हैं. होमगार्ड कोटे के 301 पदों के लिए 1505 अभ्यर्थियों का चयन किया जाना था पर 650 अभ्यर्थी ही लिखित परीक्षा पास करने के लिए जरूरी न्यूनतम अंक प्राप्त कर सके. इनमें से 641 का चयन अगले चरण के लिए किया गया है.
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
अब फिजिकल टेस्ट की बारी
लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्रों के सत्यापन के साथ-साथ, शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़, गोला फेंक तथा ऊॅंची कूद) आदि में सम्मिलित एवं उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा. शारीरिक योग्यता के न्यूनतम निर्धारित मापदण्ड में कोई छूट नहीं होगी. सिपाही के पद पर नियुक्ति हेतु चयन के लिए अंतिम मेधा सूची शारीरिक दक्षता परीक्षा के अधीन तीनों स्पर्धाओं (दौड़, ऊॅंची कूद एवं गोला फेंक) में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर तैयार की जायेगी. CSBC ने चालक सिपाही के साथ ही होमगार्ड में सिपाही पद के लिए भी परीक्षाएं ली थी. सीएसबीसी ने कहा है कि, अगर कोरोना जैसी गंभीर स्थिति नहीं रही तो मई में फिजिकल कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें- क्या होता है ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया प्रोसेस, CBSE बोर्ड कैसे देगा 10वीं के छात्रों को अंक
कुल इतने पदों पर मिलेगी नौकरी
बिहार पुलिस होमगार्ड कॉन्स्टेबल भर्ती अभियान 2020 के माध्यम से कुल 551 खाली पद भरे जाएंगे. इन पदों के लिए लगभग 5 गुना उम्मीदवार पीईटी के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं. ये सभी उम्मीदवार नीचे दिए गए रिजल्ट चेक करने के तरीके या डायरेक्ट लिंक की मदद से अपना परिणाम देख सकते हैं. पीईटी एग्जाम मई 2021 में आयोजित हो सकता है.