logo-image

Coronavirus Updates: आठ राज्यों बढ़ रहा है कोरोना, स्कूल-कॉलेजों में पढ़ाई प्रभावित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के आठ राज्यों -- महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात, केरल, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इन 8 राज्यों से नए मामलों का योगदान 84.5 प्रतिशत

Updated on: 29 Mar 2021, 09:52 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health)  के मुताबिक देश के आठ राज्यों -- महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात, केरल, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इन 8 राज्यों से नए मामलों का योगदान 84.5 प्रतिशत रहा है. इसके अलावा दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण (Corona cases) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में यहां 1881 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इस बीच दिल्ली सरकार ने स्पष्ट किया है कि एक बार फिर से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच छोटी कक्षाओं के लिए फिलहाल स्कूल नहीं खोले जाएंगे. दिल्ली के अलावा पंजाब, पांडिचेरी, गुजरात, हिमाचल, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, राजस्थान समेत कई अन्य राज्यों ने भी फिलहाल छोटी कक्षाओं के लिए स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है.

और पढ़ें: होली के बीच कोरोना के दैनिक मामलों में जबरदस्त उछाल, 24 घंटे में 68 हजार से ज्यादा मरीज मिले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 68,020 नए मामले सामने आए है. महाराष्ट्र में सबसे अधिक 40,414 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके बाद कर्नाटक में 3,082 जबकि पंजाब में 2,870 नए मामले सामने आए.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 6.05 करोड़ (6,05,30,435) वैक्सीन खुराक 9,92,483 सत्रों के माध्यम से दिलाई गई है. इनमें 81,56,997 स्वास्थ्यकर्मी (पहली खुराक), 51,78,065 स्वास्थ्यकर्मी (दूसरी खुराक), 89,12,113 फ्रंटलाइन वर्कर्स (पहली खुराक) और 36,92,136 फ्रंटलाइन वर्कर्स (दूसरी खुराक) ले चुके हैं.

67,31,223 लाभार्थी (पहली खुराक) वे हैं जिनकी उम्र 45 साल से अधिक है और वे किसी न किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. 60 वर्ष से अधिक आयु के 2,78,59,901 से अधिक लाभार्थी हैं.

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब के सभी स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए हैं. राज्य बोर्ड परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं. पंजाब बोर्ड की 10वीं 12वीं की परीक्षाएं अब 4 मई और 20 अप्रैल से शुरू होंगी.

गुजरात सरकार ने अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा, सूरत, भावनगर, गांधीनगर, जामनगर और जूनागढ़ में सभी स्कूलों को 10 अप्रैल तक केवल ऑनलाइन क्लासेज आयोजित करने के लिए कहा है. तमिलनाडु सरकार ने भी राज्य के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया.