logo-image

CBSE की अध्यक्ष अनिता करवाल शिक्षा विभाग की सचिव नियुक्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति ने अनिता की नियुक्ति का अनुमोदन किया.

Updated on: 27 Apr 2020, 09:31 AM

नई दिल्ली:

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की अध्यक्ष अनिता करवाल (Anita Karwal) रविवार को शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव नियुक्त की गईं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति ने अनिता की नियुक्ति का अनुमोदन किया. यह समिति ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन का कार्यकाल भी तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है. आंध्र प्रदेश कैडर की 1983 बैच की आईएएएस अधिकारी (IAS) प्रीति सूदन 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने वाली थीं.

यह भी पढ़ें- लखनऊ ट्रामा सेंटर की एक नर्स कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में मचा हड़कंप

अनिता करवाल गुजरात कैडर की 1988 बैच की आईएएस अधिकारी हैं

अनिता करवाल गुजरात कैडर की 1988 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. वह पिछले दो साल से सीबीएसई के अध्यक्ष पद पर थीं. सीबीएसई में नियुक्ति के पूर्व वे मानव संसाधन विकास मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर रह चुकी हैं. इसके अलावा कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन के भी कार्यकाल को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है. सूदन आंध्र प्रदेश काडर की आईएएस अधिकारी हैं जो कि 30 अप्रैल को रिटायर हो रही हैं. कार्मिक मंत्रालय ने बताया कि सीबीएसई की अध्यक्ष अनीता करवाल को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है.