logo-image

जामिया मिलिया स्कूलों में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

वाइस चांसलर नजमा अख्तर ने एडमिशन वेब पोर्टल लॉन्च किया है, इसके अलावा आवेदन प्रक्रिया की डिटेल्स भी जारी की गई है.

Updated on: 01 Mar 2020, 12:25 PM

नई दिल्ली:

जामिया मिलिया स्कूलों (Jamia Millia School) के 2020-21 शैक्षणिक सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रैप, नर्सरी और 1, 6, 9 और 11वीं क्लास के लिए सभी स्ट्रीम के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकते हैं. इसके लिए जामिया मिलिया स्कूलों की ऑफिशियल वेबसाइट jmi.ac.in पर जाकर फॉर्म डाउनलोड कर आवेदन कर सकते हैं. वाइस चांसलर नजमा अख्तर ने एडमिशन वेब पोर्टल लॉन्च किया है, इसके अलावा आवेदन प्रक्रिया की डिटेल्स भी जारी की गई है.

यह भी पढ़ें- State Health Society Bihar Recruitment 2020 :10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, 660 पदों पर निकली भर्ती

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2020 

जामिया के मुशीर फातिमा नर्सरी स्कूल में नर्सरी कक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2020 है. ऑनलाइन आवेदन शुल्क 250 रुपये रखा गया है. सैयद आबिद हुसैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल (सेल्फ फाइनेन्सड) (प्राइमरी सेक्शन) में प्रेप और पहली कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं और आवेदन शुल्क के साथ अंतिम तिथि 11 मार्च, 2020 है. आवदेन की शुल्क 250 रुपये है.