Advertisment

इतिहास 18 फरवरी : आज के दिन हुई थी प्लूटो ग्रह की खोज, जानें अन्य प्रमुख घटनाएं

हर गुजरता दिन इतिहास (Today History) में कुछ घटनाओं को जोड़कर जाता है. 18 फरवरी का दिन भी इसका अपवाद नहीं है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
itihas

इतिहास 18 फरवरी : प्लूटो की खोज का दिन, जानें अन्य प्रमुख घटनाएं( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

हर गुजरता दिन इतिहास (Today History) में कुछ घटनाओं को जोड़कर जाता है. 18 फरवरी का दिन भी इसका अपवाद नहीं है. इतिहास में 18 फरवरी (18 February) के नाम पर भी बहुत सारी घटनाएं दर्ज हैं. आज ही के दिन 1930 को एक जिज्ञासु अमेरिकी वैज्ञानिक क्लाइड टॉमबा ने एक बौने ग्रह की खोज की थी. पहले इसे ग्रह मान लिया गया था, लेकिन बाद में इसे ग्रहों के परिवार से बाहर कर दिया गया. इस ग्रह का नाम रखने के लिए सुझाव मांगे गए तो 11वीं में पढ़ने वाली एक लड़की ने इसे प्लूटो नाम दिया था. प्लूटो को सूर्य का एक चक्कर लगाने में 248 साल लग जाते हैं.

18 फरवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

  • 1836 : भारत के महान संत और विचारक रामकृष्ण परमहंस उर्फ गदाधर चटर्जी का पश्चिम बंगाल के हुगली में जन्म हुआ था.
  • 1905 : शामजी कृष्णवर्मा ने लंदन में इंडिया होमरूल सोसायटी की स्थापना की थी.
  • 1911 : डाक पहुंचाने के लिए पहली बार विमान का इस्तेमाल किया गया था. एयर मेल की पहली आधिकारिक उड़ान इलाहाबाद में हुई और इसमें कुल 6500 पत्र नैनी ले जाए गए थे.
  • 1930 : प्लूटो की खोज आज ही के दिन क्लाइड टॉमबा द्वारा की गई थी. इसे लंबे वक्त तक हमारे सौरमंडल का नौवां ग्रह माना गया, लेकिन बाद में इससे ग्रह का दर्जा वापस ले लिया गया था.
  • 1965 : चीन द्वारा पाकिस्तान को 60 करोड़ डॉलर का ब्याजमुक्त कर्ज देने के समझौते पर दोनो देशों के प्रतिनिधियों ने कराची में दस्तख्त किए थे.
  • 1979 : सहारा रेगिस्तान में हिमपात की अनूठी घटना घटित हुई. ऐसा न कभी नहीं हुआ था और न ही बाद हुआ था.
  • 1998 : समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सी. सुब्रह्मणयम को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.
  • 2007 : दिल्ली से लाहौर जा रही समझौता एक्सप्रेस में बम विस्फोट से 68 लोगों की मौत हुई थी.
  • 2008 : पाकिस्तान में बरसों के सैनिक शासन के बाद हुए चुनाव में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की 120 सीट पर जीत हुई. नवाज शरीफ की पार्टी को 90 और निवर्तमान राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की पार्टी को 51 सीटें मिलीं.
  • 2014 : आंध्र प्रदेश का विभाजन करके तेलंगाना के रूप में देश के 29वें राज्य की स्थापना का प्रस्ताव लोकसभा में पारित.
  • 2014 : यूक्रेन की राजधानी कीव में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में कम से कम 76 लोगों की मौत और सैंकड़ों लोग घायल.

Source : News Nation Bureau

आज का इतिहास aaj ka itihas today history in hindi today history
Advertisment
Advertisment
Advertisment