Britain VISA: लंदन जाने के लिए चाहिए स्टूडेंट वीजा, इतना बैंक बैंलेंस जरूरी; टूरिस्ट और वर्क वीजा के लिए ये सब जरूरी

Britain VISA: आप लंदन के लिए स्टूडेंट वीजा अप्लाई करना चाहते हैं या फिर टूरिस्ट वीजा, आपको लंदन जाने के लिए कितना बैंक बैलेंस मेंटेन करना होगा और कौन-कौन से सवाल आपसे किए जा सकते हैं, आइये जानते हैं….

Britain VISA: आप लंदन के लिए स्टूडेंट वीजा अप्लाई करना चाहते हैं या फिर टूरिस्ट वीजा, आपको लंदन जाने के लिए कितना बैंक बैलेंस मेंटेन करना होगा और कौन-कौन से सवाल आपसे किए जा सकते हैं, आइये जानते हैं….

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
Know how much bank Balance needed for Student Work and Tourist Visa for britain

Britain VISA

Britain VISA: लंदन जाने का मन किसका नहीं होता, कोई घूमने के लिए तो कई पढ़ाई के लिए. लंदन जाना तो हर किसी का सपना होता है. अगर आपका भी ऐसा ही सपना है और आप भी लंदन जाना चाह रहे हैं तो रुक जाएं. क्योंकि लंदन यूरोप में है. यानी सात समंदर पार. लंदन जाने के लिए आपको खास तैयार करनी पड़ेगी. इंग्लैंड का वीजा पाना आसान काम नहीं है. ब्रिटेन जाने के लिए आपको कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेगा. ब्रिटेन जाने के लिए जब आप वीजा अप्लाई करेंगे तो सबसे पहले आपकी फाइनेंशियल स्थिति देखी जाती है. यानी आपके बैंक खाते में कितना पैसा है. इसके साथ ही आपको कई सारे सवालों का जवाब भी देना पड़ेगा, जिससे वे आपकी मानसिक स्थिति चेक कर पाएंगे. 

Advertisment

टूरिस्ट वीजा के लिए कितना बैंक बैलेंस जरूरी

सबसे पहले चेक किया जाता है कि आपके पास वहां खुद को मेंटेन करने के लिए पैसे हैं या फिर नहीं. इंग्लैंड के वीजा के लिए बैंक बैलेंस बहुत जरूरी होता है. आप अगर टूरिस्ट वीजा ले रहे हैं तो आपको साबित करना होगा कि आप टिकट, होटल, खाना और वापसी सहित पूरे ट्रिप का खर्च खुद उठाएं. सात से 10 दिन के लिए अगर आप जाते हैं तो आप 2 से 2.5 लाख रुपये का बैलेंस दिखा सकते हैं.  

स्टूडेंट वीजा के लिए कितना बैंक बैलेंस जरूरी

आप अगर स्टूडेंट वीजा ले रहे हैं तो नियम और भी ज्यादा सख्त हो जाते हैं लंदन में पढ़ने वाले बच्चों के खाते में नौ महीने का खर्चा अपने अकाउंट में रखना होता है. लंदन के लिए आपके अकाउंट में 12 लाख तो लंदन के बाहर किसी और शहर के लिए आपके खाते में नौ लाख रुपये आवश्यक होने ही चाहिए. पैसे कम से कम 28 दिनों से आपके खाते में हों. बैंक स्टेटमेंट से इसे चेक किया जाएगा. 

वर्क वीजा के लिए कितना बैंक बैलेंस जरूरी

वर्क वीजा के लिए अप्लाई करें तो ध्यान रखें कि आपके बैंक खाते में करीब 1.3 लाख रुपये हो. जिससे ये प्रूव हो जाए कि आप शुरुआती कुछ सप्ताह वहां आराम से बिता सकते हैं. ये पैसा भी आपके खाते में 28 दिनों से पड़ा हो. 

स्टूडेंट वीजा के लिए कितना बैंक बैलेंस जरूरी

वीजा अप्लाई करते वक्त आपको कई सारे सवालों का जवाब देना होगा, जैसे- आपका नाम, आपकी जन्मतिथि, पासपोर्स नंबर, वैवाहिक स्थिति, यात्रा उद्देश्य, आप कहां रुकेंगे, यात्रा की तारीखें क्या है. आपकी आमदनी कितनी है. आप नौकरी करते हैं या फिर बिजनेस, आपको खर्च कौन उठा रहा है. क्या पहले कभी आपका वीजा रिजेक्ट हुआ है. क्या आपके ऊपर कोई आपराधिक केस है या फिर नहीं.  

इतनी चेकिंग के बाद आप, एंबेसी को अगर सही लगते हैं तो आपका वीजा अप्रूव हो सकता है. ध्यान दें, इतनी चेकिंग के सच्चे पाए जाने के बाद भी पक्का नहीं है कि आपका वीजा अप्रूव हो ही जाएगा. 

DISCLAIMER: ये सभी जानकारियां सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट के हवाले से दी गई है. न्यूजनेशन इस बात का दावा नहीं करता है कि टूरिस्ट, स्टूडेंट और वर्क वीजा के लिए इतने पैसे ही लगेंगे. न्यूजनेशन इस बात का भी दावा नहीं करता है कि आपसे सिर्फ इतने ही सवाल किए जाएंगे. 

 

tourist visa student visa Work Visa
      
Advertisment