Advertisment

KBC Question: स्पोट्स में कितने माहिर हैं आप?, दीजिए इन सवालों के जवाब

KBC शो में पूछे जाने वाले सवाल कई बार हमे पता तो होते हैं, लेकिन हम हॉट सीट पर नहीं होते हैं तो हम चाहकर भी नहीं दे पाते. केबीसी शो में पूछे गए सवाल बड़े ही दिलचस्प होते हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
KBC Exam

photo-social media

Advertisment

Kaun Banega Crorepati: सोनी टीवी पर आने वाला शो (Amitabh Bachchan) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया है. इस शो में पूछे जाने वाले सवालों के जवाब देने पर आप करोड़पति बन सकते हैं.  हाल ही में जम्मू-कश्मीर से आए चंद्रप्रकाश ने 1 करोड़ का सवाल का जवाब देकर खूब सूर्खियां बटोरी थी. केबीसी के 2 अक्तूबर वाले शो में भी ऐसा ही एक दिलचस्प सवाल पूछा गया. ये सवाल 6.4 लाख की भारी भरकम राशि के लिए था. जानिए क्या था सवाल.

KBC Question: क्या था KBC का सवाल

सवाल- सुनील गावस्कर के बाद टेस्ट सीरीज़ में 700 से ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय कौन हैं?'इस सवाल को सुनते ही कंटेस्टेंट कंफ्यूज हो गया, जिसके बाद उन्होंने ऑडियंस पोल लिया, 37% लोगों ने उन्हें वोट दिया, जबकि 49% लोगों ने जायसवाल को वोट दिया. बाद वाला जवाब सही था. हाल के दिनों में गेम शो में क्रिकेट से जुड़े सवाल काफ़ी लोकप्रिय हो गए हैं और ख़ास तौर पर, पिछले कुछ सालों में आईपीएल से जुड़े कुछ सवाल भी सामने आए हैं.

सवाल इस साल की शुरुआत में भारत-इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज़ से जुड़ा था, जिसके विकल्प यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल और रोहित शर्मा दिए गए थे. सोनी टीवी का ये शो काफी पॉपुलर है. इस शो में पूछे गए सवालों के जवाब से कई लोगों के सपने पूरे होते हैं. ये शो इसलिए भी पॉपुलर है क्योंकि इसमें पूछे गए सवाल बहुत ही इंट्रेस्टिंग होते हैं. अमिताभ बच्चन के कारण भी इस शो को लोग खूब पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें-Focus on Study: पढ़ाई में नहीं कर पाते फोकस, इन तरीकों को अपनाएं, फटाफट होगा याद

ये भी पढ़ें-Most Expensive School: इन स्कूलों की सालाना फीस से आप खरीद सकते हैं आलिशान VILLA, चौंक जाएंगे आप

Kaun Banega Crorepati Kaun Banega Carorpati amitabh bachan birthday Kaun banega crorepari Amitabh bachan Rakshabandhan Rinku Singh KBC question
Advertisment
Advertisment
Advertisment