यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) का असर उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (Uttar Pradesh Teachers Eligibility result 2021) पर भी देखने को मिला है. बीते 10 मार्च तक चुनाव परिणाम आने की वजह से परीक्षा के परिणामों की तारीख टली हुई थी. ऐसे में 23 जनवरी तक परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था. जिसके लिए पहले फरवरी का महीना दिया गया था. लेकिन फिर चुनाव के चलते रिजल्ट जारी होने की तारीखों को टाल दिया गया. अब जब चुनाव परिणाम सामने आ गया है. ऐसे में अब UPTET एग्जाम के रिजल्ट आने की तारीख से जुड़ी जानकारी भी सामने आ गई है.
बता दें कि इसको लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स भी सामने आ रहीं हैं. जिसमें कहा जा रहा है कि परीक्षा के परिणाम एक या दो दिन में घोषित किए जा सकते हैं. वहीं, कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो होली के पहले तक अभ्यर्थियों की परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे. गौरतलब है कि ये एग्जाम उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा आयोजित किए जाते हैं. जो जल्द ही रिजल्ट भी जारी करने जा रही है. इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जा सकते हैं. जहां आपको रिजल्ट भी मिल जाएगा. लेकिन उसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं.
- नतीजे घोषित हो जाने पर आपको होमपेज पर ही UPTET 2021 रिजल्ट का लिंक मिल जाएगा, जिस पर क्लिक करें.
- फिर आपकी स्क्रीन पर UPTET उम्मीदवार पोर्टल खुलकर आएगा. जहां आपको पंजीकरण नंबर, कैप्चा और ओटीपी डालना होगा.
- बस इस आसान प्रोसेस के बाद आपका UPTET रिजल्ट खुल जाएगा.
- जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं या फिर भविष्य के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा सकते हैं.