logo-image

UPSSSC: समूह ‘ग’ की PET की तैयारी, इन एजेंसियों को सौंपी जिम्मेदारी

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से समूह 'ग' की भर्ती के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) में पालीवाल समिति की कई सिफारिशों को लागू किया जा रहा है. UPSSSC ने पूरी भर्ती प्रक्रिया को विकेंद्रित करते हुए 4 एजेंसियों को सौंपी है.

Updated on: 15 Aug 2021, 05:00 AM

नई दिल्ली:

Upsssc pet exam date : अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से समूह 'ग' की भर्ती के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) में पालीवाल समिति की कई सिफारिशों को लागू किया जा रहा है. UPSSSC ने पूरी भर्ती प्रक्रिया को विकेंद्रित करते हुए 4 एजेंसियों को सौंपी है. इस बार पीईटी की परीक्षा पूरी तरह सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी. पारदर्शी और जवाबदेह भर्ती प्रक्रिया के लिए आयोग ने प्रश्नपत्र, परीक्षा केंद्र, सुरक्षा-सीसीटीवी तथा स्कैनिंग संबंधी व्यवस्थाएं व कार्रवाई अलग-अलग एजेंसियों को सौंप दी है. हर परीक्षा सेंटर पर कंट्रोल रूम होगा, जहां से प्रत्येक कक्ष व गैलरी की गतिविधियों पर सीसीटीवी से नजरें रखी जाएंगी.

यह भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर श्रीनगर में आतंकी हमला, एक जवान घायल

परीक्षा केंद्र का कंट्रोल रूम केंद्राध्यक्ष की निगरानी में होगा. इसी तरह ही आयोग दफ्तर में भी एक कंट्रोल बनने की योजना बन रही है. इस कंट्रोल रूम से किसी भी परीक्षा केंद्र की गतिविधियों को सीधे देखा जा सकेगा. जिलाधिकारी, डीआईओएस व परीक्षा एजेंसी को संयुक्त रूप से परीक्षा केंद्र तय करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. केंद्र की अच्छी ख्याति को ध्यान में रखने का भी निर्देश दिया गया है.

2500 केंद्रों पर PET परीक्षा, हर कक्षाओं में होंगे 24 अभ्यर्थी

यूपीएसएसएससी की पीईटी पहले 20 अगस्त को होनी थी, लेकिन बाद में आयोग ने बदलकर 24 अगस्त कर दिया है. प्रदेश के सभी 75 जिलों के करीब 2,500 केंद्रों पर यह परीक्षा कराने की योजना है. आयोग चाहता है कि परीक्षा केंद्र के हर कमरे में अधिकतम 24 परीक्षार्थी ही परीक्षा देंगे. इस लिहाज से 20,73,540 अभ्यर्थियों के लिए 86,397 कमरों की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बोले राष्ट्रपति- संसद हमारे लोकतंत्र का मंदिर

SMS से परीक्षा सेंटरों की जानकारी

आयोग पहले ही घोषणा कर चुका है कि परीक्षार्थियों को अपने गृह जिले को छोड़ पड़ोस के किसी अन्य जिले में परीक्षा देने के लिए जाना पड़ेगा. महिलाओं व दिव्यांगों को गृह जिले में ही सेंटर आवंटित करने की योजना बनाई गई है. आयोग सभी परीक्षार्थियों को SMS के जरिये एग्जाम सेंटर की सूचना देगा. अभ्यर्थी ऑनलाइन अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.