Advertisment

UPSC EPFO result 2024: यूपीएससी ईपीएफओं APFC परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

UPSC ने ईपीएफओं ( EPFO) ​​सहायक भविष्य निधि आयुक्त परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है.  UPSC ने ​​सहायक भविष्य निधि भर्ती परीक्षा 2 जुलाई, 2023 को आयोजित की गई थी और इंटरव्यू 3 से 14 जून, 2024 तक आयोजित किए गए थे.

author-image
Priya Gupta
New Update
UPSC EPFO result 2024

UPSC EPFO result 2024 ( Photo Credit : Newsnation)

Advertisment

UPSC EPFO result 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ईपीएफओं ( EPFO) ​​सहायक भविष्य निधि आयुक्त परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है. इस परीक्षा में जो उम्मीदवार शामिल हुए थे वे ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो चुका है. रिजल्ट पीडीएफ के रूप में जारी की गई है. उम्मीदवार पीडीएफ डाउनलोड करके अपना रोल नंबर सर्च कर सकते हैं. ईपीएफओ (EPFO) सहायक भविष्य निधि आयुक्त रिक्ति पर नियुक्ति के लिए कुल 159 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है.  UPSC ने ​​सहायक भविष्य निधि भर्ती परीक्षा 2 जुलाई, 2023 को आयोजित की गई थी और इंटरव्यू 3 से 14 जून, 2024 तक आयोजित किए गए थे.

यूपीएससी ने नोटिफिकेसन जारी कर कहा है कि, "सहायक भविष्य निधि आयुक्त के पद पर नियुक्ति के लिए कुल 159 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है." इनमें से दो उम्मीदवारों को तीन महीने के ट्रेनिंग, 8 उम्मीदवारों को 6 महीने की ट्रेनिंग, दो अन्य को नौ महीने के ट्रेनिंग और 7 अन्य को एक वर्ष के ट्रेनिंग के लिए सिफारिश की गई है. यूपीएससी ने आगे कहा कि उनके रोल नंबर परिणाम अधिसूचना में दिए गए हैं. उम्मीदवारों के अंक भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद या परिणाम घोषित होने के 30 दिनों के भीतर आयोग की वेबसाइट पर पोस्ट किए जाएंगे. उम्मीदवार यूपीएससी ईपीएफओ सहायक भविष्य आयुक्त परिणाम डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स की मदद ले सकते है. ये डायरेक्ट लिंक से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

UPSC EPFO result 2024 Link

UPSC EPFO Result 2024: ऐसे करें डाउनलोड 

आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

होमपेज पर, EPFO ​​APFC फाइनल रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.

फाइनल रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें.

भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.

ये भी पढ़ें-Medical College: जोधपुर में खुला पहला प्राइवेट मेडिकल कॉलेज, MBBS की 100 सीटों पर एडमिशन इस साल से शूरू

ये भी पढ़ें-Free Computer Course: 12वीं पास बच्चों के लिए UP सरकार करवा रही फ्री कंप्यूटर ट्रेनिंग प्रोग्राम, रजिस्ट्रेशन शुरू

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

upsc epfo 2022 upsc exam UPSC EPFO ​​Vacancy UPSC EPFO ​​Vacancy 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment