logo-image

UPJEE 2022 के लिए आवेदन करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, जानें वरना निकल जाएगा मौका

अगर आप भी UPJEE 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश की संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने UPJEE परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ा दी है. ऐसे में आज हम आपको UPJEE 2022 से जुड़ी कई जानकारियां देने वाले हैं.

Updated on: 17 Apr 2022, 08:44 PM

नई दिल्ली:

अगर आप भी UPJEE 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश की संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने UPJEE परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ा दी है. ऐसे में जो उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे अब आसानी से फॉर्म भर सकेंगे. साथ ही एग्जाम भी दे सकेंगे. आज हम आपको इस आर्टिकल में UPJEE 2022 के आवेदन की बढ़ी हुई तारीख, आवेदन करने का तरीका, महत्वपूर्ण तिथियां, आदि से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं.

सबसे पहले बात करें तारीख में बदलाव की तो पहले UPJEE 2022 के आवेदन की तारीख 17 अप्रैल थी. जो अब बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई है यानी अब आपके पास पूरे 13 दिन का समय है. जिस बीच आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि UPJEE 2022 की परीक्षा ऑफलाइन मोड में न होकर ऑनलाइन होगी. जिनमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. जिनके जवाब देने के लिए आपके पास 2.5 घंटे का समय होगा. ध्यान रखें कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी. अगर आपका एक उत्तर गलत होता है, तो 1 अंक काट लिए जाएंगे.

आवेदन करने की प्रक्रिया-

  • आपको UPJEE 2022 की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in या jeecup.admissions.nic.in पर जाना होगा.
  • होम पेज खुलने पर आपको JEECUP 2022 का लिंक दिखाई दे रहा होगा, इस पर क्लिक करें.
  • JEECUP 2022 पर क्लिक करने पर नया इंटरफेस खुलकर सामने आ जाएगा.
  • जिसके बाद आपको यहां मांगी गई जानकारियां भरनी हैं और रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करना है.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आवेदन पत्र भरें.
  • फिर आवेदन शुल्क जमा कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
  • आप इसका स्क्रीनशॉट भी रख सकते हैं. जिसे आगे किसी तरह की जानकारी पाने में मुश्किल न हो.

आपको बता दें कि 30 अप्रैल को आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद 29 मई, 2022 को प्रश्न पत्र जारी किए जाएंगे. वहीं, बढ़ें परीक्षा की तारीखों की तरफ तो 6 से 9 जून 2022 (ग्रुप ए और ई1, ई2) 10 जून 2022 (ग्रुप बी, सी, डी, एफ, जी, एच, आई और के) 11 से 12 जून 2022 (ग्रुप एल) को होंगी. जिसके बाद 17 जून को परीक्षा के परिणाम जारी किए जाएंगे.