logo-image

UP Teacher Recruitment 2020: यूपी में शिक्षक और प्रधानाचार्यों के 17000 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

उत्तर प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को योगी सरकार बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. राज्य में जल्द ही शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के 17,011 पदों पर भर्ती होने वाली है. इसका नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा.

Updated on: 22 Sep 2020, 12:27 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को योगी सरकार बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. राज्य में जल्द ही शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के 17,011 पदों पर भर्ती होने वाली है. इसका नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा. चयन बोर्ड के अध्यक्ष वीरेश कुमार ने सोमवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक में इन रिक्तियों का ब्योरा प्रस्तुत किया है. सबसे अधिक 12,949 पदों पर प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) का चयन होगा. प्रवक्ता या पीजीटी के 2609 पद खाली हैं. इसके अलावा संस्था प्रधान या प्रधानाचार्य के 1453 पदों पर भी टीजीटी-पीजीटी के साथ ही विज्ञापन जारी होगा.

ये भी पढ़ें: रेलवे में होनी है 1.40 लाख पदों पर भर्ती, 15 दिसंबर से हो सकता है एग्जाम

बता दें कि टीजीटी-पीजीटी की भर्ती चार साल बाद जबकि प्रधानाचार्यों की भर्ती सात साल बाद शुरू होने जा रही है. इससे पूर्व 2013 में प्रधानाचार्यों के 599 पदों पर शुरू हुई चयन प्रक्रिया के लिए अब तक साक्षात्कार नहीं हो सके हैं. वहीं टीजीटी-पीजीटी 2016 के 8696 पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू चल रहे हैं और कई विषयों के परिणाम घोषित भी हो चुके हैं.

गौरतलब है कि शिक्षकों के मामले में हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने भी चयन बोर्ड को जुलाई 2021 से पहले नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया है. इस भर्ती में तदर्थ शिक्षकों को शामिल करते हुए उनकी सेवा के अनुसार भारांक दिया जाएगा.