/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/11/up-police-20.jpg)
UP Police SI Result जल्द होगा घोषित( Photo Credit : Social Media)
उत्तर प्रदेश में अब विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) खत्म हो चुके हैं. ऐसे में रुके हुए परीक्षा परिणाम जल्द ही घोषित किए जा सकते हैं. इसी कड़ी में अब जानकारी सामने आई है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) जल्द ही यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर की भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर सकता है. गौरतलब है कि परीक्षा देने के बाद अभ्यर्थी काफी समय से रिजल्ट का इंतजार खत्म कर रहे थे. लेकिन इस जानकारी के साथ उनका इंतजार थोड़ा खत्म होता नज़र आ रहा है. हालांकि, रिजल्ट आने की जानकारी ने उनकी धड़कनों को भी बढ़ा दिया होगा कि आखिर वो इस एग्जाम को क्लीयर कर पाएंगे या नहीं.
आपको बता दें कि 10 मार्च को चुनाव के परिणाम घोषित होने वाले थे. वहीं, इससे पहले चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा उत्तर प्रदेश में आचार संहिता लागू थी. जिसके चलते सिविल सेवा से जुड़ी परीक्षाओं के परिणाम भी घोषित नहीं किए जा सके थे. हालांकि, अब जब यूपी चुनाव के परिणाम आ गए हैं तो कहा जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर के लिए भी होने वाले चुनावों के रिजल्ट दो दिन में आ सकते हैं. लेकिन फिलहाल रिजल्ट घोषित होने की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. वहीं, रिजल्ट या फिर इससे जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आप UPPBPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जा सकते हैं. जहां आपको रिजल्ट से जुड़ा हर नोटिफिकेशन मिल जाएगा.
इसके अलावा आपको बताते चलें कि परीक्षा के परिणाम आने के बाद अभ्यर्थियों को शारीरिक शिक्षा से जुड़ा एग्जाम भी देना होगा. जिसमें आपको 28 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ लगानी होगी. जो अभ्यर्थी इतने समय में ये दौड़ करने में सफल रहेगा, वो सेलेक्ट हो जाएगा. इसके साथ ही अगर आपकेपास DOEACC/NIELIT सोसाइटी से 'ओ' लेवल कंप्यूटर का सर्टिफिकेट हैं, तो आपको इस परीक्षा में वरीयता दी जाएगी.