UP Police Constable Re Exam: और कितना करना होगा यूपी पुलिस सपाही भर्ती परीक्षा का इंतजार, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

यूपी पुलिस सीपाही भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को और थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. अभी यूपी में कांवड़ यात्रा और बाढ़ रुकावट के चटले भी एग्जाम डेट को लेकर फैसला लेट हो रहा है.

author-image
Priya Gupta
एडिट
New Update
UP police Constable Bharti 2024

UP police Constable Bharti 2024 ( Photo Credit : Social Media)

UP Police Constable Re Exam date: यूपी पुलिस सीपाही भर्ती परीक्षा के लिए और कितना इंतजार करना होगा? 6 महीने का समय दिया गया था लेकिन समय बीतता जा रहा है, लेकिन अबतक तारीखों की घोषणा नहीं की गई है. इस परिस्थिति को देखते हुए कहा जा रहा है कि उम्मीदवारों को और थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. अभी यूपी में कांवड़ यात्रा और बाढ़ रुकावट के चटले भी एग्जाम डेट को लेकर फैसला लेट हो रहा है. दरअसल, इस परीक्षा के लिए 48 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. ऐसे में कम से कम 40 लाख उम्मीदवारों की परीक्षा देने की संभावना है.

Advertisment

बहुत ही सख्ती के साथ होगी अबकी बार परीक्षा

ऐसे में ज्यादा भीड़ न हो और उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर तक पहुंचने में बाधा न आए इसलिए कावंड और बाढ़ के कारण फिलहाल परीक्षा की तारीख थोड़ा लेट हो सकती है. एग्जाम लेट होने का ये कारण माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित करने को लेकर एग्जाम एजेंसी फाइनल कर ली गई है.  यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित करने को लेकर एग्जाम एजेंसी फाइनल कर ली गई है. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने ऐजेंसी चयन के बाद परीक्षा सेंटर भी लिस्ट कर लिया है. 

योगी सरकार की नई नीति के मुताबिक, एक भर्ती परीक्षा कराने के लिए चार एजेंसियों की अलग-अलग जिम्मेदारी होगी. चार लाख से अधिक परीक्षार्थी होने पर दो चरणों में परीक्षा होगी. रिजल्ट बनाने में धांधली रोकने के लिए आयोग और बोर्ड में ही ओएमआर शीट की स्कैनिंग कराई जाएगी. इस बार एग्जाम में पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. पेपर लीक होने की कोई संभावना नहीं है. पिछले कुछ महीनों में पेपर लीक को लेकर कई मामले सामने आए हैं. इसलिए एग्जाम में अब हर व्यवस्था टाइट होने वाली है.

यूपी पुलिस सीपाही भर्ती परीक्षा पैटर्न

यूपी पुलिस लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी. इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक व मानसिक योग्यता, मानसिक,रिजनिंग के प्रश्न होंगे. दो घंटे के पेपर में कुल 150 प्रश्न होंगे. गलत आंसर देने पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी. एक गलत उत्तर पर 0.5 मार्क्स काटा जाएगा. सही उत्तर पर दो नंबर मिलेंगे और सभी प्रश्न मल्टीपल चॉइस वाले होंगे.

ये भी पढ़ें-NEET PG 2024: नीट पीजी परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी, 11 अगस्त को होगी परीक्षा, जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड

Source : News Nation Bureau

      
Advertisment