/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/01/up-police-constable-bharti-2024-41.jpg)
UP police Constable Bharti 2024 ( Photo Credit : Social Media)
UP Police Constable Re Exam Date: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा जिसे कैंसल कर दिया गया था. परीक्षा की तैयारी होने को लेकर अपडेट आई है. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कराने की तैयारी शुरू हो चुकी है. किसी भी तरह की लापरवाही न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा. इस बार किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लिया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, भर्ती परीक्षा को लेकर जल्द ही तारीख की घोषणा की जाएगी. हर बारिकियों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एग्जाम को 6 महीने के अंदर करवाने का आदेश दिया था.
जल्द जारी होगी परीक्षा की तारीख
बताया जा रहा है कि बहुत ही जल्द यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी. इससे पहले उम्मीद की जा रही थी कि जून में तारीखों की घोषणा की जाएगी, लेकिन जून में डेट नहीं आई, जुलाई में अब पूरी उम्मीद की जा रही है कि परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. भर्ती परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड जुलाई में ही जारी कर दिए जाएंगे. यूपी भर्ती बोर्ड ने ऑफिशियली कोई डेट तो घोषित नहीं की है. लेकिन जल्द ही इसके लिए ऑफिशियल डेट की घोषणा कर दी जाएगी. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने हेड रेडियो ऑपरेटर, हेड मैकेनिक ऑपरेटर, असिस्टेंट ऑपरेटर और वर्कशॉप स्टाफ परीक्षा 2022 की फाइनल आंसर की जारी कर दी है.
पेपर लीक होने के बाद कैंसल हो गई थी परीक्षा
यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में लगभग 40 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. लेकिन इस परीक्षा के होने के बाद पेपर लीक होने की खबर आई थी. स्टूडेंट्स की डिमांड के बाद पेपर कैंसल करने की घोषणा कर दी गई. परीक्षा कैंसल होने के बाद 6 महीने के अंदर एग्जाम करवाने का आदेश दिया गया था. एग्जाम को लेकर दोबारा रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत है या नहीं इसकी फिलहाल जानकारी नहीं दी गई है. साथ ही एडमिट कार्ड न्यू जारी किया जाएगा या उसी एडमिट कार्ड से परीक्षा देनी होगी इन सब सवालों के जवाब दे दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-UP Board: 9वीं से 12वीं में एडमिशन के लिए इस दिन से होंगे रजिस्ट्रेशन, यहां देखें पूरी डेटशीट
Source : News Nation Bureau