UP Lekhpal Exam 2022: परीक्षा शुल्क से जुड़ी ये अपडेट जान लें, वरना हो जाएगी देर

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC Recruitment Exam 2022) ने यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा (UP Lekhpal Recruitment Exam) का आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
upsssc

यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा का आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख आगे बढ़ी( Photo Credit : Social Media)

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC Recruitment Exam 2022) ने यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा (UP Lekhpal Recruitment Exam) के लिए आवेदन शुल्क जमा न कर पाने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी सामने आयी है. क्योंकि आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया गया है. जानकारी के मुताबिक, उम्मीदवार अब 24 जुलाई तक आवेदन शुल्क जमा करा सकते हैं. अब जैसा कि आप जानते हैं कि यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा (UO Government Jobs) का आयोजन भी 24 जुलाई को ही किया गया है. ऐसे में परीक्षा के दिन तक आप परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. 

Advertisment

आपको बता दें कि पहले प्री परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसमें काफी बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया था. इस परीक्षा का रिजल्ट बीते 05 मई को जारी हुआ था.  इनमें से 2,47,667 कैंडिडेट्स को यूपी लेखपाल की मुख्य परीक्षा (UPSSSC UP Mains Exam 2022) के लिए चुना गया. जो अब इसी महीने की 24 तारीख को मुख्य परीक्षा देंगे. 

अब बात कर ली जाए परीक्षा शुल्क की तो सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 200 रुपये शुल्क के तौर पर देने होंगे. जबकि एससी/ एसटी श्रेणी को 80 रुपये शुल्क देना होगा. सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा कराना और परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड साथ ले जाना जरूरी है. इसके अलावा यूपी लेखपाल मुख्य परीक्षा (UPSSSC UP Mains Exam 2022) से जुड़ी कोई भी जानकारी के लिए आप upsssc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.  

Up government up lekhpal sarkari naukri UP UP Lekhpal Exam 2022 Government Job
      
Advertisment