logo-image

SBI Clerk Mains 2021: एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए मेन्स का एडमिट कार्ड जारी

. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने आज यानी 22 सितंबर को क्लर्क मेन्स परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड (SBI Clerk Mains Admit Card 2021) जारी कर दिया है.एसबीआई के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Updated on: 22 Sep 2021, 01:10 PM

नई दिल्ली :

बैंक में नौकरी करने की चाहत रखने वालों के लिए एसबीआई खुशखबरी लेकर आई थी. उसने एसबीआई क्लर्क पोस्ट के लिए 5000 वेकैंसी निकाली थी. जिसका एडमिट कार्ड जारी हो गया है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने आज यानी 22 सितंबर को क्लर्क मेन्स परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड (SBI Clerk Mains Admit Card 2021) जारी कर दिया है. जिन लोगों ने इस पोस्ट के लिए अप्लाई किया है वो एसबीआई के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.  उम्मीदवार हॉल टिकट एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/careers पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

एसबीआई क्लर्क मेन्स एग्जाम 1 से 17 अक्टूबर 2021 को आयोजित किया जाएगा. एग्जाम में पास उम्मीदवारों का मॉक टेस्ट होगा.इसमें पास उम्मीदवारों को जूनियर एसोसिएट क्लर्क (कस्टमर सेल्स एंड सपोर्ट) का पद दिया जाएगा. कुल 5000 रिक्तियां भरी जाएंगी.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका-

चरण 1: सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/careers पर जाएं.
चरण 2: होम पेज पर करियर टैब पर क्लिक करें.
चरण 3: नई विंडो पर, एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
चरण 4: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
चरण 5: स्क्रीन पर आपका 'SBI Clerk Mains 2021 Admit Card' खुल जाएगा.
चरण 6: इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें.

ऐसा होगा एग्जाम पैटर्न

SBI क्लर्क मुख्य परीक्षा में 190 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं. उम्मीदवारों को 2.40 मिनट के भीतर सवालों के जवाब देने होते हैं. प्रश्न सामान्य / वित्तीय जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, मात्रात्मक योग्यता और तर्क क्षमता के साथ-साथ कंप्यूटर योग्यता अनुभागों से पूछे जाते हैं.

उम्मीदवार परीक्षा संबंधित अपडेट के लिए एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट हमेशा देखते रहें.