/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/30/railway-jobs-31.jpg)
Railway Jobs ( Photo Credit : Social Media)
Sarkari Naukri 2024: दक्षिण पूर्व रेलवे ( SER) में असिस्टेंट लोको पायलट और ट्रैन मैनेजर के पदों के लिए वैकेंसी निकली है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 12 जून 2024 है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1202 पदों को भरा जाएगा. रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए ये शानदार मौका है. आवेदन ऑनलाइन किए जा रहे हैं. ऑफिशियल वेबसाइट rrcser.co.in पर जाकर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए इसकी जानकारी आगे दे दी गई है. इस भर्ती के लिए किसी भी के लिए आवेदन शुल्क देना नहीं है.
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए
असिस्टेंट लोको पायलट पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए 10वीं की परीक्षा पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईआईटी सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है.
ट्रेन मैनेजर पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है. शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें. नोटिस का लिंक आगे दिया गया है.
कितनी मिलेगी सैलरी
असिस्टेंट लोको पायलट - 5200 - 20,200 + जीपी 1900 (7वें CPC लेवल-2)
ट्रेन मैनेजर (गुड्स गार्ड) - 5200 - 20,200 + जीपी 2800 (7वें CPC लेवल-5)
आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है. आवेदन करने से पहले दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें. यदि किसी तरह की जानकारी दी गई है तो उसे ध्यान से पढ़ लें. अयोग्य उम्मीदवारों का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए सीबीटी की परीक्षा देनी होगी. इसके बाद एप्टीट्यूट टेस्ट, डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा के बाद ही चयन किया जाएगा.
एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.
Railway Jobs 2024 Notification Download
Source : News Nation Bureau