/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/31/jobs-2024-1-52.jpg)
jobs 2024 ( Photo Credit : Social Media)
Sarkari Naukri 2024: गृह मंत्रालय में ऑफिसर की नौकरी करने का सुनहरा मौका है. क्योंकि होम मिनिस्ट्री में वैकेंसी निकली है. अगर आप इस भर्ती की योग्यता रखते हैं और इच्छुक हैं तो आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी लास्ट डेट 24 जून 2024 है. इस मंत्रालय में जूनियर एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर (डिप्टी कमांडेंट) के पदों के लिए वेकैंसी निकली है. एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन लिए जा रहे हैं. ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे आखिरी तारीख का वेट न करें. क्योंकि लास्ट डेट में सर्वर की दिक्कत आ सकती है. इस भर्ती की पूरी जानकारी आगे दी गई है.
कौन कर सकता है अप्लाई
एयरक्राप्ट मेनटेंनेंस इंजीनियरिंग की डिग्री चाहिए इसके अलावा मेकेनिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता की पूरी डिटेल्स जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें. नोटिस का लिंक आगे दिया गया है. वहीं आयु सीमा की बात करें तो अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 400 रु का भुगतान देना होगा. उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैकिंग, किसी भी बैंक के क्रेडिट डेबिट कार्ड और नजदीक कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए कर सकते हैं. उम्मीदवारों का सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ लें. नोटिफिकेशन में भर्ती पूरी जानकारी दी गई है. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि गलत जानकारी देने पर आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
कैसे होगा सलेक्शन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी इसके बाद इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और ओरल कम प्रैक्टिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. इंटरव्यू और पर्सनल टेस्ट 50 नंबरों का होगा.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us