/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/01/bsf-vacancy-43.jpg)
Sarkari Naukri 2024( Photo Credit : Social Media)
BSF Vacancy: सीमा सुरक्षा बल यानी (BSF) की वाटर विंग में ग्रुप बी और ग्रुप सी के लिए वैकेंसी निकली है. ये भर्तियां इंजन ड्राइवर, वर्कशॉप, और क्रू जैसे श्रेणियों में सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पदों पर होनी है. टोटल 162 पदों पर वैकेंसी निकली है, लेकिन कुछ पद आरक्षित वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है. जैसे EWS के लिए 26 पद, ओबीसी के लिए 38 पद, एससी के लिए 16 पद, एसटी के लिए 19 पदों को आरक्षित करके रखा गया है. फिलहाल इस वैकेंसी के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है, जल्द ही डिटेल्स नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इस भर्ती के लिए आखिरी तारीख 30 जून तय किया गया है.
क्या होनी चाहिए योग्यता
एसआई मास्टर के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 22 वर्ष और 28 वर्ष तय की गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 12वीं पास होना जरूरी है. साथ ही सेंट्रल या स्टेट इनलेंड वाटर ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी मर्केटाईल मरीन डिपार्टमेंट द्वारा जारी श्रेणी का मास्टर सर्टिफिकेट होना चाहिए.
एसआई इंजन ड्राइवर के लिए उम्मीदवारों को 22 साल से वर्ष से 28 वर्ष होनी चाहिए, इसके अलावा सेंट्रल या स्टेट इनलेंड वाटर ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी या मर्केंटाईल मेरिन डिपार्टमेंट द्वारा जारी प्रथम श्रेणी का इंजन ड्राइवर सर्टिफिकेट होना चाहिए.
एचसी मास्टर पद के लिए के लिए 20 साल से 25 साल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. साथ ही शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए.
HC इंजन पद के उम्मीदवारों के लिए 20 साल से 25 साल उम्र सीमा होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता से संबंधित पूरी डिटेल्स जानकारी नोटिफिकेशन में मिलेगी, इसके लिए आपको थोड़ा वेट करना होगा. जल्द ही पूरी जारी होगी.
वैकेंसी डिटेल्स
एसआई (मास्टर)
एसआई (इंजन ड्राइवर)
एसआई (वर्कशॉप)
एचसी (मास्टर)
एचसी (इंजन ड्राइवर)
एचसी (वर्कशॉप) मैकेनिक (डीजल/पेट्रोल इंजन)
एचसी (वर्कशॉप) इलेक्ट्रीशियन
एचसी (वर्कशॉप) एसी तकनीशियन
एचसी (वर्कशॉप) इलेक्ट्रॉनिक्स
एचसी (वर्कशॉप) मशीनिस्ट
एचसी (वर्कशॉप) बढ़ई
एचसी (कार्यशाला) प्लम्बर
कांस्टेबल (ड्राइवर )
एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.
Source : News Nation Bureau