logo-image

Sarkari Naukri 2021: BSF और GSECL में बंपर वैकेंसी, पूरी जानकारी यहां देखें

बीएसएफ में कई पदों के लिए वैकेंसी निकली है. वहीं, गुजरात ने विद्युत विभागों के लिए कई नौकरियां निकाली हैं.

Updated on: 23 Aug 2021, 02:55 PM

नई दिल्ली:

देश भर में कई जगहों पर सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी निकली हुई है. बीएसएफ में कई पदों के लिए वैकेंसी निकली है. वहीं, गुजरात ने विद्युत विभागों के लिए कई नौकरियां निकाली हैं. स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कॉर्पोरेशन लिमिटेड (GSECL) ने विद्युत सहायक (JE), विद्युत सहायक (प्लांट अटेंडेंट ग्रेड 1), कंपनी सचिव (CS), जूनियर प्रोग्रामर और इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए आधिकारी वेबसाइट www.gsecl.in पर जाना होगा. जीएसईसीएल विद्युत सहायक ऑनलाइन आवेदन 25 अगस्त से शुरू होगा. 14 सितंबर तक योग्य उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं.

GSECL Recruitment 2021: रिक्त पदों का विवरण 

विद्युत सहायक (जूनियर इंजीनियर-मैकेनिकल)- 55 सीट
विद्युत सहायक (जूनियर इंजीनियर-इलेक्ट्रिकल)- 45 सीट
विद्युत सहायक (जूनियर इंजीनियर - इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल) - 19 सीट
विद्युत सहायक (जूनियर इंजीनियर - इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन) - 10 सीट 
विद्युत सहायक (जूनियर इंजीनियर-सिविल) - 25
विद्युत सहायक (जूनियर इंजीनियर-धातुकर्म) -01
जूनियर प्रोग्रामर - 9 पद
कंपनी सेक्रेटरी - 1 पद
विद्युत सहायक (प्लांट अटेंडेंट ग्रेड- I - मैकेनिकल) - 69
विद्युत सहायक (प्लांट अटेंडेंट ग्रेड- I - इलेक्ट्रिकल) - 50
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक - 32

स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कॉर्पोरेशन लिमिटेड कुल 316 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. 

शैक्षणिक योग्यता

विद्युत सहायक (जूनियर इंजीनियर)  के पद पर आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. 
वहीं, जूनियर प्रोग्रामर के लिए बी.ई./बी.टेक. (कंप्यूटर साइंस / इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन / इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) की डिग्री होनी चाहिए. एमसीए की डिग्री वाले भी फॉर्म भर सकते हैं. 

सीएस के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.  55 प्रतिशत अंक से ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है.

बीएसएफ में वैकेंसी 

वहीं, बीएसएफ ने भी वैकेंसी निकाली है.बीएसएफ ग्रुप ए, बी और सी पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार सीमा सुरक्षा बल द्वारा जारी बीएसएफ भर्ती 2021 अधिसूचना विज्ञापन संख्या 1/04/2020(Vol-II)-Pers/BSF/4055 को पढ़ सकते हैं.

इसके साथ ही https://bsf.gov.in के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. बीएसएफ ने कैप्टन / पायलट (DIG), कमांडेंट (पायलट), डिप्टी चीफ इंजीनियर, सीनियर एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर, जूनियर एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर, इक्विपमेंट ऑफिसर, इंस्पेक्टर और गनर आदि पदों पर वैकेंसी निकाली है.

बीएसएफ एयर विंग की रिक्तियों का विवरण

कैप्टन / पायलट (DIG): 5 सीट
एसएएम (Inspr) : 5 सीट
कमांडेंट (Pilot) : 6सीट
जेएएम (SI) : 11सीट
एएएम (ASI) : 16

फ्लाइट गनर (Inspr): 5 सीट
फ्लाइट इंजीनियर (SI): 4 सीट
फ्लाइट गनर (SI): 5 सीट
कुल 53 सीट के लिए वैकेंसी निकाली गई है.