रेलवे में ग्रुप डी (Group D) पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए CBT 1 परीक्षा होने वाली है. परीक्षा पहले चरण की होनी है. कोरोना महामारी को देखते हुए एग्जाम कई फेज में आयोजित किए जाएंगे. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा. ऑनलाइन के जरिए एडमिट कार्ड जारी होगा. जानकारी की मानें तो एग्जाम के चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. एग्जाम शेड्यूल और अन्य तमाम तरह की जानकारी के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी की जाएंगी. एसएमएस के जरिए भी जानकारी साझा की जाएगी.
बताया जा रहा है कि जिन उम्मीदवारों को पहले फेज में एग्जाम होगा उनका एग्जाम शेड्यूल जारी होते ही इसकी जानकारी रजिस्टर्ड मोबाइल नबंर पर एसएमएस के जरिए भेज दी जाएगी. इसके साथ ही उम्मीदवारों के ईमेल एड्रेस पर भी एग्जाम का अपडेट दे दिया जाएगा. उम्मीदवार अपना मोबाइल और ईमेल हमेशा चेक करते रहें. \
इसे भी पढ़ें: UPSC Recruitment 2021: असिस्टेंट डायरेक्टर समेत इन पदों के लिए निकली वैकेंसी, पूरी जानकारी यहां
शेड्यूल मैसेज आने के बाद उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा और अपना एग्जाम शेड्यूल और एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. कोरोना महामारी को देखते हुए किसी भी उम्मीदवार का एडमिट कार्ड ऑफलाइन यानी डाक के जरिए नहीं भेजा जाएगा. एग्जाम कब होगा इसके बारे में बोर्ड ने अभी नहीं बताया है.
लेकिन माना जा रहा है कि 15 सितंबर से पहले ही आधिकारिक जानकारी दी जाएगी. परीक्षाएं पहले अप्रैल में शुरू होने वाली थीं मगर कोरोना के खतरे को देखते हुए एग्जाम डेट्स आगे बढ़ गईं. अब RRB NTPC CBT 1 परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं जिसके रिजल्ट जारी होने वाले हैं.
और पढ़ें: 12वीं के बाद सीधे पीजी कोर्सेज में दाखिला, NEP ने खोला रास्ता
रेलवे बोर्ड अब Group D सीबीटी के 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित करने के लिए तैयार है. उम्मीदवार को हमेशा वेबसाइट पर जाकर जानकारी चेक करनी होगी.
Source : News Nation Bureau