/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/07/rozgar-mela-85.jpg)
Rozgar mela ( Photo Credit : Social Media)
Rozgar Mela: रांची में रहने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि होटल मैनेजमेंट संस्थान (IHM) रांची राज्य के युवाओं के लिए रोजगार और अच्छे भविष्य का निर्माण के उद्देश्य से अपने कैंपस में 12 जून को रोजगार मेला लगने जा रहा है. इसके लिए क्लाउड किचन कियोरफूड्स कंपनी को प्लेसमेंट ड्राइव किए बुलाया गया है. इस रोजगार मेले में बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी. सबसे अच्छी बात ये है कि जिन्होंने 10वीं पास की है उनके लिए भी नौकरी है और जिन्होंने ग्रेजुएशन कर लिया है. उनको भी इस मेले में नौकरी दिए जाएंगे.
कियोरफूड्स देश का सबसे बड़ा क्लाउड किचन
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कियोरफूड्स देश का सबसे बड़ा क्लाउड किचन है, जो 45 शहरों में स्थापित किया गया है. इनके ब्रांड में ईटफिट शरीफ भाई ओलियो, ग्रेट इंडियन खिचड़ी, रोल्स ऑन व्हील्डस, नोमाड पिज्जा केक जोन मिलेट एक्सप्रेस, चाट स्ट्रीट, जूनोस और फ्रोजेन बोतल जैसी कंपनियां सिम्मिलित हैं. साथ ही इनके 450 से ज्यादा आईएसओ प्रणाणित किचन है. जिनमें 4000 से ज्यादा लोग काम करते है.
ट्रेनिंग भी दिया जाएगा
इस रोजगार मेले में देशभर से इंडियन एंड कॉन्टिनेंटल शेफ, कमिस, पेस्ट्री शेफ पिज्जा शेफ, स्टोर लीड्स और ऑपरेशंस एक्जीक्यूटिव पद के लिए कुल 4 हजार युवाओं को चुना जाएगा. चयन प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों को क्लाउड किचन और पाकशाल संबिधित ट्रेनिंग दी जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली, पुणे, गुवाहाटी, कोयंबटूर, हैदराबाज चेन्नई कोलकाता आदि शहरों में रोजगार मिलेगा.
इतनी मिलेगी सैलरी
इस भर्ती के लिए चयनित व्यक्तियों को 15 से 22 हजार रु CTC दी जाएगी. रोजगार मेला में कियोरफूड्स का प्रतिनिधित्व निंकुस मालयन करेंगे. ऐसा पहली बार होगा जब होटल मैनेजमेंट की ओर से रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा. इसे मेले में झारखंड के हजारों युवाओं को नौकरी मिलेगी.
एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.
ये भी पढ़ें-UPSC Pre Admit Card: यूपीएससी ने जारी किया प्री परीक्षा का एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड
ये भी पढ़ें-NEET Exam Scam 2024: नीट परीक्षा में इन गड़बड़ी के कारण उठ रहे सवाल, यहां पढ़िए डिटेल्स में पूरी जानकारी
Source : News Nation Bureau