/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/05/jobs-2024-1-11.jpg)
jobs 2024 ( Photo Credit : Social Media)
Patna High Court Recruitment 2024: पटना हाईकोर्ट की ओर से जॉब वैकेंसी निकाली है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक है वे आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 31 मई 2024 से शुरू हो चुकी है, इसकी आखिरी तारीख 30 जून 2024 तक है. एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन लिए जा रहे हैं. उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाना होगा. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 80 पदों को भरा जाएगा. 2 जुलाई तक फीस पेमेंट किया जा सकता है. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार जरूरी योग्यता समेत सभी डिटेल्स को अच्छे से पढ़ लें.
क्या होनी चाहिए योग्यता
वैकेंसी ट्रांसलेटर, ट्रांसलेटर कम प्रूफरीडर के लिए वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए. ग्रेजुएशन में हिंदी और इंग्लिश विषय होना चाहिए. इसके अलावा ट्रांसलेशन में कम से कम 6 महीने का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स किया होना चाहिए. शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें. आयु सीमा की बात करें तो 18 साल 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के लोगों को एज लिमिट में छूट दी गई है.
एप्लीकेशन फीस
सामान्य वर्ग/ईडब्ल्यूएस/बीसी /ईबीसी - 1100 /- रुपए देने होंगे. एसएसी/एसटी/ओएच - 550/- रुपए फीस का भुगतान होगा.
नोटिफिकेशन के मुताबिक, पटना हाईकोर्ट के ट्रांसलेटर और ट्रांसलेटर कम प्रूफरीडर के कुल 80 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 34 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 8 पद, एससी के लिए 12 पद, एसटी के लिए 02 पद, ईबीसी कैटेगरी के लिए 15 पद, बीसी वर्ग के लिए 09 पद निर्धारित किया गया है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अप्लाई करने से पहले दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ लें. नोटिफिकेशन का लिंक आगे दिया गया है.
एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.
Source :News Nation Bureau