logo-image

कांस्टेबल पद के लिए बंपर वेकेंसी, 25 हजार से ज्यादा पद निकाले गए, ये है आवेदन की अंतिम तारीख

सएससी ने अभी परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं की है. बताया जा रहा है कि आवेदन की तारीख खत्म होने के बाद एग्जाम डेट जारी किया जाएगा. कांस्‍टेबल जनरल ड्यूटी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर मौजूद है.

Updated on: 20 Aug 2021, 11:11 AM

नई दिल्ली :

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कांस्टेबल पद के लिए बंपर वेकेंसी निकाली है. एसएससी ने 25 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफेकेशन जारी किया है. स्टाफ सेलेक्शन ने कांस्टेबल के जनरल ड्यूटी के लिए वेकेंसी निकाली है. आवेदन की आखिरी तारीख 31 अगस्त है. हालांकि एसएससी ने अभी परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं की है. बताया जा रहा है कि आवेदन की तारीख खत्म होने के बाद एग्जाम डेट जारी किया जाएगा. कांस्‍टेबल जनरल ड्यूटी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर मौजूद है. इस पद के लिए योग्य अभियार्थी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं और फॉर्म भर सकते हैं.

एसएससी की ओर से कांस्टेबल जीडी भर्ती के माध्यम से बीएसएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, एसएसएफ और असम राइफल्स में सिपाही के 25271 पदों पर भर्ती की जाएगी. आयोग की ओर से महिलाओं एवं पुरुषों दोनों के लिए अलग-अलग पद घोषित किया गया है.

कांस्टेबल जीडी के जरिए युवाओं की 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये पे-स्केल पर भर्ती होगी, इसके साथ अन्य भत्ते भी मिलेंगे.

इसे भी पढ़ें:1 नवंबर से शुरू होगी यूपी में संस्कृत में सिविल सेवा की मुफ्त कोचिंग

सिपाही भर्ती के लिए एसएससी की ओर से लिखित परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाएगा. परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. इसके बाद फिजिकल एफीशियंसी टेस्ट (पीईटी), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) और मेडिकल टेस्ट होगा.

आयु सीमा 
उम्मीदवारों की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवार भारत का नागिरक होना चाहिए.  आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवार सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट के पात्र होंगे. अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 100/- रुपये की एप्लिकेशन फीस जमा करनी होगी जबकि आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है. अन्‍य जानकारियां जारी नोटिफिकेशन में उपलब्‍ध हैं.

शैक्षिक योग्यता
केंद्रीय सुरक्षा बलों में सिपाही भर्ती के लिए एसएससी ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं अथवा मैट्रिक पास शैक्षिक योग्यता रखी है.