/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/26/railway-bharti-54.jpg)
Railway Jobs 2024( Photo Credit : Social Media)
Railway Recruitment 2024: इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई ने अप्रेंटिस पदों पर वैकेंसी निकली है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं वे अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत कुल 1010 पदों को भरा जाएगा. इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई की इस भर्ती के लिए आवेदन मंगवाए हैं. एप्लीकेशन की प्रक्रिया 22 मई 2024 से शुरू हो चुकी है और आखिरी तारीख 21 जून 2024 है. इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई अलग-अलग ट्रेडो में अप्रेंटिस की भर्ती के जरिए कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशीनिस्ट, पेंटर, वेल्डर और अन्य ट्रेड़ों के लिए कुल 1010 पदों को भरेगा.
क्या होनी चाहिए योग्यता
जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें 50 प्रतिशत नंबरों के साथ 10वीं पास होना होगा. इस भर्ती के लिए आवेदको के पास संबंधित ट्रेड से आईआईटी (IIT) पास होना चाहिए. शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देखें. नोटिस का लिंक आगे दिया गया है. साथ ही अप्लाई करने का भी डायरेक्ट लिंक नीचे दिया है. अप्लाई करने से पहले दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें. अयोग्य उम्मीदवारों का एप्लीकेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
कितनी मिलेगी सैलरी
प्रशिक्षुता प्रशिक्षण के लिए स्टाइपेंड की दर इस प्रकार है- 10वीं कक्षा से स्कूल पास करने वाले फ्रेशर्स को प्रति माह ₹6000 मिलेंगे, जबकि 12वीं कक्षा के छात्रों को प्रति माह ₹7000 मिलेंगे. राष्ट्रीय या राज्य प्रमाणपत्र रखने वाले पूर्व-आईटीआई व्यक्तियों को भी प्रति माह ₹7000 मिलेंगे. प्रशिक्षण के दूसरे वर्ष के दौरान निर्धारित न्यूनतम स्टाइपेंड राशि में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी.
आयु सीमा कितनी होनी चाहिए
आवेदकों की न्यूनतम आयु सीमा 15 वर्ष तय की गई है, लेकिन अलग-अलग पदों पर अधिकतम सीमा पोस्ट के हिसाब से तय की गई है. जहां आईटीआई उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 15 से 24 साल और नॉन-आईटीआई उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 15 से 22 साल होनी चाहिए.
एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.
ये भी पढ़ें-Goa Board Result 2024: कल से शुरू होगी गोवा कंपार्टमेंट परीक्षा, इस लिंक से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
Source : News Nation Bureau