IGNOU JAT Recruitment 2023: आज से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, ऐसे करें अप्लाई

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट के लिए वैकेंसी निकाली है

author-image
Prashant Jha
New Update
cute pg

IGNOU JAT Recruitment 2023 Application( Photo Credit : Social Media)

IGNOU JAT Recruitment 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट के लिए वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती अभियान के तहत जूनियर असिस्टेंट-कम- टाइपिस्ट का पद भरा जाएगा. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन सिर्फ ऑनलाइन स्वीकार किया जाएगा. किसी अन्य माध्यम से आवेदन एक्स्प्टे नहीं किया जाएगा. आवेदन प्रक्रिया आज यानी 22 मार्च से शुरू हुई है. अभ्यर्थियों से सलाह दी जाती है कि वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.  ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.nta.nic.in यह है. इसके जरिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisment

इस पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 मार्च से शुरू हो गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं. वहीं, अभ्यर्थी आवेदन पत्रों में सुधार 21 से 22 अप्रैल तक कर सकेंगे. इसके बाद किसी तरह की सुधार प्रक्रिया नहीं होगी. 

यह भी पढ़ें; Padma Awards 2023: राष्ट्रपति मुर्मू ने कुमार मंगलम बिड़ला को पद्म भूषण से नवाजा, 106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर अभी परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. इसको लेकर एनटीए ने एक बयान भी जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख और परीक्षा कार्यक्रम व रिजल्ट तारीख बाद में जारी की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जो नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं. उसे ध्यान से पढ़ लें. जिसमें  परीक्षा केंद्र, समय, परीक्षा शुल्क, आवेदन करने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई है.  नोटिफिकेशन में सभी तरह की डिटेल्स दी गई है.

 
ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2- इसके बाद जीएटी 2023 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सब्मिट करें.
स्टेप 4- संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें.
स्टेप 5- इसके बाद फाइनल सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 6- इग्नू जेएटी फॉर्म 2023 की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

अभ्यर्थी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी

इग्नू ने भर्ती से जुड़ी किसी भी किसी भी जानकारी के लिए हेल्प डेस्क नंबर भी जारी किया है. इस नंबर- 011-69227700,011-40759000 पर कॉल कर आप अपने डॉउट्स क्लियर कर सकते हैं. साथ ही ईमेल ignou.jat@nta.ac.in के जरिए भी आप अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं. 

IGNOU Recruitment IGNOU JAT Recruitment IGNOU Online ignou admission IGNOU
      
Advertisment