DSSSB Exam 2025: दिल्ली में सरकारी नौकरियों की एग्जाम डेटशीट जारी, परीक्षा केंद्र में ये चीजें नहीं ले जा सकेंगे, खास होगा ड्रेस कोड

DSSSB Exam 2025: दिल्ली में सरकारी नौकरियों का परीक्षा शेड्यूल जारी हो चुका है. डीएसएसएसबी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, विभिन्न तारीखों पर परीक्षा तय की गई है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
jobs news

jobs news Photograph: (social media)

DSSSB Exam 2025 Dates: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने राजधानी में विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरियों का परीक्षा शेड्यूल जारी कर​ दिया है. इसका उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार था. इसके साथ ही भर्ती परीक्षाओं के दौरान लागू दिशा निर्देश और ड्रेस कोड की सूचना भी दी है. इच्छित और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर शेड्यूल को जांच सकेंगे.  

Advertisment

डीएसएसएसबी की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके अनुसार, 1 अप्रैल 2025 को असिस्टेंट (OT/CSSD), 11 अप्रैल 2025 को सहायक नर्स/ मिडवाइफ, 23 अप्रैल को म्यूजिक टीचर और टेक्नीशियन (OT/CSSD) की परीक्षा होनी है. बोर्ड ने इस दौरान अन्य भर्ती परीक्षाओं की डेटशीट भी जारी की है. नोटिफिकेशन के अनुसार, पोस्ट और विभाग परीक्षा की तिथि बताई गई है. इसके अलावा शिफ्ट (सुबह और दोपहर) और पोस्ट की सूचना दी गई है. एग्जाम सेंटर और रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी एडमिट कार्ड के जरिए दी जाएगी. 

होमपेज पर नोटिफिकेशन में जाएं

सबसे पहले आपको डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद होमपेज पर नोटिफिकेशन में जाएं. यहां एग्जाम शेड्यूल लिंक पर क्लिक करना होगा. डीएसएसएसबी की आगामी परीक्षाओं का नोटिस खुलेगा. इसे चेक करें. इसके लिए पीडीएफ डाउनलोड कर लें. इसके बाद प्रिंटआउट को अपने पास रखें. 

परीक्षा के लिए जरूरी दिशा निर्देश 

एग्जाम सेंटर और रिपोर्टिंग टाइम की सूचना एडमिट कार्ड के जरिए दी जाएगी. किसी भी उम्मीदवार को एग्जाम सेंटर के अंदर बिना एडमिट कार्ड और वेलिड आई़डी प्रूफ के जाने की इजाजत नहीं मिलेगी. उम्मीदवारों किसी तरह का पेन, पेन्सिल या पेन्सिल बॉक्स नहीं ले जा सकता है. बोर्ड की ओर से पेन मिलेगा. परीक्षा में एक तिहाई अंकों की नेगेटिव मार्किंग रखी गई है. परीक्षा सेंटर पर स्टेशनरी के साथ प्रिंटेड या लिखित पेपर, राइटिंग पैड,  पैन ड्राइव, कैलकुलेटर आदि चीजें को लाने की अनुमति नहीं होगी. 

एग्जाम सेंटर के अंदर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन, हैंड बैंड आदि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज को ले जाने की इजाजत नहीं मिलेगी. डीएसएसएसबी परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को ड्रेस कोड भी फॉलो करना होगा. हल्की   और आधी स्लीव वाले कपड़े पहने. कंपड़ों में अधिक बटन नहीं होने चाहिए. सलवार या ट्राउजर कम एड़ी वाली चप्पलें और सैंडलस को पहना जा सकता है. जूते पहनने की इजाजत नहीं होगी. 

DSSSB DSSSB Jobs DSSSB Jobs Vacancy
      
Advertisment