प्रतियोगी छात्रों ने सरकार से लगाई गुहार, कहा- आखिर कब होगी हमारी ज्वाइनिंग, परीक्षा पास किए 2 साल हो गए

नया शेड्यूल बनाकर सारे Assistant Loko Pilot (ALP) और टेक्निशियन की ज्वाइनिंग करवाकर ट्रेनिंग शुरू करवाइए.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
students

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना के चलते देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) लगा हुआ है. स्कूल-कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थान बंद है. प्रतियोगी परीक्षार्थियों का भी अब सब्र का बांध टूट रहा है. इन सभी लोगों का दर्द सोशल मीडिया (Social Media) पर छलक रहा है. सोशल मीडिया पर #आखिर कब होगी जॉइनिंग हैजटैग ट्रेंड कर रहा है. परीक्षार्थियों ने कहा कि श्रीमान कृप्या हमारा ज्वाइनिंग जल्द से जल्द करवाइए. नया शेड्यूल बनाकर सारे Assistant Loko Pilot (ALP) और टेक्निशियन की ज्वाइनिंग करवाकर ट्रेनिंग शुरू करवाइए. ये वैकेंसी 2018 की है और 2020 चल रहा है. कृप्या इस मामले को शॉर्ट आउट करिए. बता दें कि कई छात्र सरकारी नौकरी की तलाश में होते हैं. बड़ी मुश्किल से वैकेंसी निकलती है. फिर परीक्षा का आयोजन होता है. छात्र परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं. लेकिन ज्वाइनिंग होने में सालों बीत जाते हैं. सारे अभ्यर्थियों का दर्द छलक रहा है. आखिर इंतजार की सीमा होती है. लेकिन अब इनलोगों का सब्र टूट रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- ब्रिटिश कॉउंसिल की मदद से अंग्रेजी बोलना सीखेंगे दिल्ली के छात्र, बच्चों की बढ़ेगी सॉफ्ट स्किल

पांच मई को जेईई (JEE) और नीट (NEET) परीक्षाओं की नयी तारीख घोषित की जाएगी

वहीं दूसरी तरफ देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के इच्छुक छात्रों को राहत देते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय ने रविवार को कहा कि पांच मई को जेईई (JEE) और नीट (NEET) परीक्षाओं की नयी तारीख घोषित की जाएगी. ये परीक्षाएं कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की वजह से स्थगित कर दी गई थी. मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नयी तारीखों की घोषणा पांच मई को मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ करेंगे. इससे उम्मीदवारों की अनिश्चितता खत्म होगी' उसी दिन मंत्री छात्रों से ऑनलाइन संवाद करेंगे''उल्लेखनीय है कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा- मुख्य (जेईई-मेंस) का आयोजन देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए होता है जबकि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के जरिये देशभर के चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रवेश लिया जाता है.

Government Job Joining Competition Student technician
      
Advertisment