CISF Recruitment: सीआईएसएफ में कांस्टेबल ट्रेड्समैन के पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

CISF Recruitment 2025: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में कांस्टेबल ट्रेड्समैन के पदों पर बंपर भर्ती निकली है. अगर आपने 10वीं की परीक्षा पास की है तो आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू हो चुकी है.

author-image
Suhel Khan
New Update
CISF Recruitment

सीआईएफएफ में निकली बंपर भर्ती Photograph: (Social Media)

CISF Recruitment: आपने दसवीं पास किया है और नौकरी के साथ देश सेवा का भी जज्बा रखते हैं, तो आपके ये लिए ये शानदार मौका हो सकता है. क्योंकि, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन (Constable Tradesman) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च 2025 से शुरू हो रही है. उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 अप्रैल 2025 है. आवेदन करने से पहले विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें.

Advertisment

संस्था का नाम

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)

पद नाम

कांस्टेबल ट्रेड्समैन (Constable Tradesman)

पदों की संख्या

पदों की कुल संख्या 1048 है.

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान/विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में 10वीं की परीक्षा पास की हो. इसके साथ ही उम्मीदवार को बार्बर, बूट मेकर/मोची, दर्जी, कुक, बढ़ई, माली, पेंटर, चार्ज मैकेनिक, वॉशरमैन, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन और मोटर पंप अटेंडेंट में से कोई एक काम आना चाहिए.

शारीरिक योग्यता

पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 170 सेमी और सीने की माप 80-85 सेमी होनी चाहिए. जबकि महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 157 सेमी रखी गई है. पुरुष उम्मीदवारों को 6 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी. जबकि महिला उम्मीदवारों को 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़ लगानी होगी.

आयु सीमा

सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन के पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष रखी गई है. यानी उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 2002 से पहले 1 अगस्त 2007 के बाद न हुआ हो. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी,एसटी और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निःशुल्क है.

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू होने की तिथि
5 मार्च 2025

आवेदन करने की आखिरी तिथि
3 अप्रैल 2025

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए सबसे पहले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट https://cisfrectt.cisf.gov.in/ पर जाएं. यहां रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करें. नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, जेंडर दर्ज कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें. उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से फॉर्म को ऑपन करें. उसके बाद मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर फॉर्म को पूरा कर लें. फीस जमाकर फॉर्म को सबमिट कर दें. अंत में फॉर्म का एक प्रिंटआउट जरूर निकाल लें.

      
      
Advertisment