/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/25/neet-jee-exam-85.jpg)
चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)
CA Exam 2020: आईसीएआई (ICAI) ने 21 नवंबर यानि कि शनिवार से शुरू होने वाली सीए फाउंडेशन या सीए इंटरमीडिएट या सीए फाइनल परीक्षाओं के दौरान स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर्स (SOP) के पालन को लेकर एक विशेष नोटिस जारी किया है. आपको बता दें कि संस्थान ने 19 नवंबर 2020 को जारी किए गए नोटिस के अनुसार जिन छात्रों में कोविड-19 के लक्षण हैं और इसके बावजूद वो इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो आयोजकों के ऊपर अन्य परीक्षार्थियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर खतरा पैदा करने के कारण बनेंगे इतना ही नहीं बल्कि ऐसे छात्रों को सामान्य छात्रों के साथ परीक्षा देने पर वो विभिन्न सरकारी प्राधिकरणों द्वारा जारी निर्देशों एवं नियमों का उल्लंघन भी करेंगे.
संस्थान ने कहा है कि सभी स्टूडेंट्स को केंद्र सरकार द्वारा जारी एसओपी का पालन करना अनिवार्य है. आईसीएआई (ICAI) ने इन परीक्षाओं को ठीक तरह से निपटाने के लिए एक बार फिर से 19 नवंबर को एक अन्य नोटिस जारी करते हुए देश भर में बनाये गये 1085+ केंद्रों पर आयोजित होने वाली सीए नवंबर-दिसंबर 2020 परीक्षाओं में सम्मिलित होने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए ऑप्ट-आउट स्कीम की भी घोषणा कर दी है.
संस्थान द्वारा जारी किए गए नोटिस के मुताबिक, अगर किसी छात्र में कोरोना वायरस संक्रण के लक्षण पाये जाते हैं तो उस छात्र को 21 नवंबर से शुरू होने वाली परीक्षा कार्यक्रम के दौरान सीए एग्जाम ऑप्ट-आउट स्कीम 2020-21 के माध्यम से जनवरी-फरवरी 2021 में फिर से परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, ऐसा करने से पहले इन छात्रों को सेल्फ-डिक्लेरेशन ऑनलाइन आवेदन के दौरान सबमिट करना होगा.
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने गुरुवार, 19 नवंबर 2020 को सीए परीक्षाओं की जनवरी और फरवरी साइकिल के शुरू होने की तारीखों का ऐलान कर दिया था. संस्थान द्वारा जारी किए गए सीए एग्जाम डेट्स 2021 नोटिस के मुताबिक, 7 नवंबर को जारी तारीखों के अनुक्रम में जनवरी/फरवरी 2021 में आयोजित की जाने वाली सीए परीक्षाएं 21 जनवरी 2021 से शुरू की जाएंगी. साथ ही, नये वर्ष में आयोजित की जाने वाली सीए परीक्षाओं के लिए एग्जाम सेंटर्स वहीं होंगे जो कि नवंबर/दिसंबर 2020 की परीक्षाओं के लिए निर्धारित किये गये हैं.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us