/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/28/Rajasthan-board-class-5th-Students-89-5-30.jpg)
EPFO ने SSA के पदों के लिए 2,189 वैकेंसी निकाली
सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission): कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA) के पद के लिए भर्तियां निकाली हैं. सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA) के 2,189 पद के लिए भर्तियां की जानी हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अभी चल रही है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 जुलाई 2019 है. इन पदों पर आवेदन करने की अधिकतम आयु 27 वर्ष है. इस पोस्ट के लिए आवेदन जमा करने की प्रारंभ तिथि 27 जून 2019 है.
यह भी पढ़ें: सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission): नरेंद्र मोदी सरकार के बजट में सरकारी कर्मचारियों को मिल सकती है बड़ी खुशी
सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA) के लिए परीक्षा की तिथि
सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के पदों के लिए प्रारंभिक ऑनलाइन परीक्षा, मुख्य ऑनलाइन परीक्षा और स्किल टेस्ट से अभ्यर्थियों को गुजरना होगा. प्रारंभिक ऑनलाइन परीक्षा की तारीख 31 अगस्त 2019 और 1 सितंबर 2019 है. प्री ऑनलाइन परीक्षा के रिजल्ट आने के बाद मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर पढ़कर और आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: चेतावनी! एक से अधिक है बैंक अकाउंट, तो हो जाएं सतर्क, हो सकता है बड़ा नुकसान
SSA पद के लिए क्या है शैक्षिक योग्यता
न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री जरूरी है. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: इंडिगो (IndiGo) ने हवाई यात्रियों को दिया बड़ा झटका, टिकट कैंसिल कराने पर देने पड़ेंगे ज्यादा पैसे
25,500 रुपये है शुरुआती वेतन
सातवें वेतन आयोग के तहत सफल उम्मीदवारों का शुरुआती वेतन 25,500 रूपये तय किया गया है. उम्मीदवार EPFO की वेबसाइट www.epfindia.gov.in के माध्यम से 27 जून से 21 जुलाई तक तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
HIGHLIGHTS
- EPFO ने सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA) के पद के लिए भर्तियां निकाली
- सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA) के 2,189 पद के लिए भर्तियां की जानी हैं
- आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 जुलाई और अधिकतम आयु 27 वर्ष है