JEE Mains Exam 2025: क्या जरूरी है जेईई मेन्स की दोनों परीक्षा देना? स्टूडेंट्स कैसे करे तय

JEE Mains Exam 2025: अगले साल होने वाली जेईई मेन्स की परीक्षा के लिए बहुत जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. ऐसे में स्टूडेंट्स एप्लीकेशन फॉर्म जारी होने का इंतजार कर रहे हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
JEE Mains 2025 exam

Photo-social media

JEE Mains Exam 2025: अगले साल होने वाली जेईई मेन्स की परीक्षा के लिए बहुत जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. ऐसे में स्टूडेंट्स एप्लीकेशन फॉर्म जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. साल 2025 में कई ऐसे स्टूडेंट्स होंगे जो पहली बार जेईई मेन्स एग्जाम देंगे, उन्हें एग्जाम से संबंधित कई जानकारी होनी चाहिए. जेईई मेन्स की परीक्षा साल में दो बार होती है. ऐसे में स्टूडेंट्स के लिए दोनों एग्जाम देना कितना जरूरी है पहले ये जानने की कोशिश करेंगे.

Advertisment

दोनों में से कितनी बार दें जेईई मेन्स परीक्षा

जेईई मेन्स की परीक्षा साल में दो बार होती है पहले सेशन की परीक्षा जनवरी-फरवरी में होती है. वहीं दूसरे सेशन की परीक्षा अप्रैल- मई में होती है. ऐसे में जिन छात्रों का पहले सेशन में नंबर अच्छा नहीं होता है वे दूसरे सेशन में अपना अपना प्रदर्शन कर सकते हैं. हालांकि दोनों सेशन की परीक्षा देने से जिनमें बेहतर नंबर आते हैं उन्हें ही फाइनल स्कोर माना जाएगा. इसलिए ये पूरी तरह स्टूडेंट्स पर निर्भर करता है कि वे दोनों एग्जाम देना चाहते हैं ये एक ही.

कई स्टूडेंट्स दोनों परीक्षाएं देते हैं ताकि वे अपने योग्यता को चेक कर सके. वहीं कुछ स्टूडेंट्स एक ही एग्जाम देते हैं अगर उन्हें लगता है कि उनके हिसाब से नंबर आ गया है. 
दूसरा एग्जाम आप अपने प्रैक्टिस के लिए दे सकते हैं. इससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.

कब जारी होगा जेईई मेन्स 2025 के लिए नोटिफिकेशन 

एनटीए बहुत जल्द ही अपना कैलेंडर जारी करने वाला है. कई वेबसाइट एनटीए ने अपडेट किया है. उम्मीदवार की जा रही है कि नवंबर में कैलेंडर जारी हो जाएगी. इसके बाद जेईई मेन्स परीक्षा की तारीख और एप्लीकेशन फॉर्म भरने की डेट के बारे में भी पता चल जाएगा.

ये भी पढ़ें-बिहार कांस्टेबल रिजल्ट के लिए नई वेबसाइट लॉन्च, csbc.bih.nic.in अब घोषित होंगे परिणाम

ये भी पढ़ें-School Holiday: दीवाली के लिए इस दिन बंद रहेंगे स्कूल? जानिए अपने स्टेट के स्कूल की छुट्टी की डेट

ये भी पढ़ें-Board Exam Tips: बोर्ड परीक्षा के लिए इस तरह से पढ़ेंगे तो आएंगे अच्छे नंबर,आज से फॉलो करें ये टिप्स

ये भी पढ़ें-JIPMER Recruitment 2024 : यहां निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

JEE Mains 2024 Topper jee mains jee mains 2022
      
Advertisment