JEE Mains 2025: IIT कानपुर और SATHEE मिलकर शुरू करेंगे 45 दिनों का क्रैश कोर्स

JEE Mains 2025 की तैयारी के लिए एक 45 दिन का गहन क्रैश कोर्स शुरू किया है. यह स्पेशल कोर्स उन छात्रों के लिए तैयार किया गया है जो आगामी जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
JEE Mains 2025 exam

photo-social media

IIT कानपुर और शिक्षा मंत्रालय की पहल SATHEE (Sustainable Action for Transforming Higher Education in India) ने JEE Mains 2025 की तैयारी के लिए एक 45 दिन का गहन क्रैश कोर्स शुरू किया है. यह स्पेशल कोर्स उन छात्रों के लिए तैयार किया गया है जो आगामी जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. इस क्रैश कोर्स का उद्देश्य छात्रों को स्टडी, सही सोर्स और तैयारी की रणनीतियों के साथ परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार करना है. कोर्स की शुरुआत  11 नवंबर 2024 से होगी.

Advertisment

क्या है SATHEE का क्रैश कोर्स?

यह क्रैश कोर्स SATHEE प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा, जो छात्रों को स्टडी मटेरियल और सोर्सेस देना है इस कोर्स में शामिल किए गए लाइव ऑनलाइन सत्र स्पेशल रूप से तैयार किए गए हैं, जो छात्रों को हर जरूरी विषय और समस्या-समाधान रणनीतियों पर फोकस करवाएगा. ये लाइव सेशन रोजाना दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किए जाएंगे, जिनमें अनुभवी शिक्षक छात्रों को जरूरी टॉपिक्स समझाएंगे और उन्हें बेहतर तरीके से परीक्षा के लिए तैयार करेंगे.

प्रैक्टिस और मॉक टेस्ट

कोर्स में रोजाना प्रैक्टिस प्रश्न शामिल किए गए हैं, ताकि छात्र अपनी समझ को मजबूत कर सकें. इसके अलावा, छात्रों को मॉक टेस्ट सीरीज भी दी जाएगी, जो रियल एग्जाम के लिए जरूरी है. यह टेस्ट सीरीज छात्रों को अपनी तैयारी का आकलन करने में मदद करेगी, जिससे वे आत्मविश्वास बढ़ा सकते हैं और अपनी कमजोरियों पर काम कर सकते हैं. मॉक टेस्ट से छात्रों को यह भी समझने में मदद मिलेगी कि परीक्षा के दौरान समय का मैनेज कैसे किया जाए.

SATHEE का उद्देश्य

SATHEE का मुख्य उद्देश्य देशभर के जेईई अभ्यर्थियों को इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सफल भविष्य बनाने के लिए जरूरी स्टडी मटेरियल और सोर्सेस देना है. इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से छात्रों को न केवल अच्छी गुणवत्ता वाली शैक्षिक सामग्री मिलेगी, बल्कि उन्हें बेहतर मार्गदर्शन, प्रशिक्षण और परीक्षण का भी अवसर मिलेगा. इससे छात्रों को जेईई मेन्स जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी करने में सहायता मिलेगी.

ये भी पढ़ें-GATE 2025: गेट परीक्षा के लिए आवेदन सुधार की डेट बढ़ी, 20 नवंबर तक करें अप्लाई

ये भी पढ़ें-BPSC की कई भर्ती परीक्षाओं का रिजल्ट इस महीने हो सकता है जारी, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

ये भी पढ़ें-UP Scholarship: यूपी के 9वीं से 12वीं के OBC छात्र 15 जनवरी तक करें स्कॉलरशिप के लिए आवेदन

JEE Mains eligibility jee mains JEE Mains Exam education Education News Hindi JEE Mains results
      
Advertisment